आरडीएसएस ( पुर्नगठित वितरण क्षेत्र योजना) की समीक्षा बैठक का आयोजन
विनय एक्सप्रेस समाचार, हनुमानगढ़। विद्युत आपूर्ति में सुधार के लिए डिस्कॉम के बुनियादी ढांचे को मजबूत करने के लिए आरडीएसएस ( पुर्नगठित वितरण क्षेत्र योजना) की समीक्षा बैठक का आयोजन सोमवार को श्रीगंगानगर सांसद श्री निहालचंद मेघवाल व चूरू सांसद श्री राहुल कस्वां की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में किया गया। बैठक के दौरान दोनों सांसदों ने हनुमानगढ जिले के विद्युत तंत्र मजबूत करने हेतु बनाई गई आरडीएसएस योजना की समीक्षा के दौरान निर्देश दिये कि आरडीएसएस योजना के अंतर्गत विद्युत कनेक्शन से वंचित रहे घरों को प्राथमिकता देते हुए यह सुनिश्चित किया जाये कि इस योजना का लाभ प्रत्येक वंचित रहे उपभोक्ता तक पहुच सके। लिहाजा विद्युत कनेक्शन से वंचित रहे घरों का तत्काल समुचित सर्वे करवाते हुए उन्हें इस योजना में सम्मिलित किया जाये। साथ ही कहा कि जिन घरों या ढाणी में अब तक विद्युत कनेक्शन नहीं हुए हैं वे इसकी जानकारी संंबंधित एईएन कार्यालय में दें ताकि उन्हें विद्युत कनेक्शन दिलाया जा सके।
बैठक में विद्युत विभाग के अधीक्षण अभियंता श्री एमआर बिश्नोई ने बताया कि हनुमानगढ जिले में वर्तमान में विद्युत छीजत व टी एंड डी लोसेज 10 प्रतिशत स्तर को अत्यंत संतोष जनक मानते हुए वर्तमान में स्वीकृत कार्यों व नये सब स्टेशन में वृद्धि करने व किसानों को दिन में विद्युत आपूर्ति प्रदान करने हेतु स्वीकृत 11 केवी फीडर पृथक्करण हेतु और अधिक फीडरों को समावेशित करने हेतु निर्देश प्रदान किये। बैठक में एडीएम श्रीमती प्रतिभा देवठिया, सीईओ जिला परिषद श्री अशोक असीजा, पीआरओ श्री सुरेश बिश्नोई, जोधपुर डिस्कॉम के अधिशाषी अभियंता श्री अरूण शर्मा समेत हनुमानगढ़ वृत्त के अन्य अधिशाषी अभियंता उपस्थित रहे।