पंचायत समिति सभागार फलौदी में होंगे साक्षात्कार, प्रशासन की तैयारी पूरी
विनय एक्सप्रेस समाचार, फलौदी। महात्मा गांधी सेवा प्रेरक के साक्षात्कार 11 से 14 सितंबर तक पंचायत समिति सभागार फलौदी में होंगे। इनमें उपखंड अधिकारी, विकास अधिकारी, महात्मा गांधी अहिंसा प्रकोष्ठ के संयोजक एवं सहसंयोजक के साथ शांति एवं अहिंसा विभाग द्वारा मनोनीत सदस्य विशेषज्ञ की उपखंड स्तरीय समिति साक्षात्कार लेंगी।
इनमें नगर पालिका शहरी क्षेत्र में प्रत्येक वार्ड में एक एवं ग्रामीण क्षेत्र में राजस्व ग्राम में एक महात्मा गांधी सेवा प्रेरक का चयन किया जाएगा, जिनके द्वारा राज्य सरकार द्वारा खोले जाने वाले महात्मा गांधी साहित्य केंद्र पुस्तकालय एवं संविधान केंद्र का संचालन किया जाएगा।
उपखंड अधिकारी फलौदी श्रीमती अर्चना व्यास ने बताया कि महात्मा गांधी सेवा प्रेरक ग्रामीण व शहरी क्षेत्र के चयन के लिए साक्षात्कार 11 सितंबर से 14 सितंबर तक होंगे। 11 सितंबर को फलोदी नगर परिषद के सभी वार्ड,पंचायत समिति फलोदी के ग्राम पंचायतों के साक्षात्कार 11 ,12 एवं 13 सितंबर को , बाप के 13 सितंबर एवं घंटियाली पंचायत समिति के 14 सितंबर को होंगे। साक्षात्कार में उपस्थित होने वाले प्रेरक समस्त वांछित मूल दस्तावेजों के साथ निर्धारित तिथि अनुसार उपस्थित रहेंगे।