जय सियाराम जय जय हनुमान एक पाठ आपकी गली के नाम अभियान का शुभारंभ

विनय एक्सप्रेस समाचार, बीकानेर। सर्वविदित है कि आज के समय में वर्षा के जल को संचित करने एवं पर्यावरण संरक्षण की नितांत आवश्यकता है।हमारी समिति संसोलाव आगोर एवं पर्यावरण संरक्षण समिति विगत तीन दशक से बीकानेर के ऐतिहासिक सरोवर संसोलाव तालाब की आगोर भूमि के संरक्षण हेतु जनसाधारण के सहयोग से निरंतर रूप से आंदोलन चला रही है।
आज दिनांक 24 नवंबर2022 को संसोलाव आगोर स्थित श्री सियाणा भैरव पार्क में समिति अध्यक्ष एवं वरिष्ठ समाजसेवी श्री गोपी किशन ओझा की अध्यक्षता में एक आवश्यक बैठक आयोजित की गई।
संसोलाव आगोर एवं पर्यावरण संरक्षण समिति के संयोजक मदन मोहन छंगाणी ने बताया कि बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि बीकानेर शहर की हर गली एवं गुवाड़ में प्रत्येक शनिवार को स्थानीय नागरिकों के सहयोग से संसोलाव आगोर की रक्षा हेतु हनुमान चालीसा एवं संकट मोचन के पाठ किये जाएंगे।उक्त प्रार्थना सभा में संसोलाव तालाब से सम्बंधित ऐतिहासिक तथ्य, रेवेन्यू रिकॉर्ड के दस्तावेज तथा आगोर संरक्षण हेतु समिति द्वारा किए जा रहे प्रयासों से अवगत करवाया जाएगा।संसोलाव आगोर के पक्ष में माननीय न्यायालयों द्वारा पारित निर्णयों तथा तालाबो की आगोर भूमि के संबंध में माननीय उच्च न्यायालय एवं उच्चतम न्यायालय द्वारा पारित निर्णयों से जन साधारण को अवगत करवाया जायेगा।
संसोलाव आगोर एवं पर्यावरण संरक्षण समिति के सचिव एवं पार्षद विजय सिंह राजपूत ने बताया हमारी समिति द्वारा दिनांक 26नवंबर को एक पोस्टर का विमोचन कर जय सियाराम जै जै हनुमान, एक पाठ आपकी गली के नाम अभियान का शुभारंभ किया जाएगा।इस अवसर पर डूंगर महाविद्यालय के पूर्व खेल अधिकारी हुकम चंद ओझा, वरिष्ठ समाजसेवी रतना महाराज,श्याम सुंदर ओझा,कृष्णकांत जोशी,रामेश्वर लाल ब्राह्मण, वरिष्ठ नागरिक पूनम चंद भादाणी, किशन लाल ओझा,राजाराम चौधरी, शिव शंकर छंगाणी, मूनसा छंगाणी,मूलचंद छंगाणी सहित अन्य संभ्रांत नागरिक उपस्थित थे।