भीषण लू का प्रकोप अगले 48 घंटे तक बना रहेगा
विनय एक्सप्रेस समाचार, जयपुर। राजस्थान में गर्मी का असर लगातार हावी है। कई शहरों में पारा 47 डिग्री के पार जा चुका है वहीं आगामी दो दिन लू चलने के साथ ही तापमान में दो डिग्री बढ़ोतरी के आसार हैं। जयपुर मौसम केन्द्र के मुताबिक, आगामी 48 घंटों के दौरान राज्य के ज्यादातर भागों का अधिकतम तापमान 45 से 47 डिग्री सेल्सियस तक दर्ज किया जाएगा। भीषण लू का प्रकोप अगले 48 घंटे तक बना रहेगा। गर्मी से लोग परेशान हो रहे हैं। मौसम विभाग के अनुसार अभी गर्मी के तेवर दो दिन और तीखे रहेंगे, साथ ही लू भी चलेगी। गर्मी के कारण दिन में सडक़ों पर सन्नाटा पसरा रहता है।
प्रमुख जगहों का पारा
प्रदेश में बीते 24 घंटे में सबसे अधिक पारा बाड़मेर-धौलपुर 47.1 डिग्री सेल्सियस, सांगरिया में 46.8 डिग्री, चूरू में 46.6 डिग्री, करौली-पिलानी में 46.5 डिग्री, गंगानगर-अलवर में 46.2 डिग्री, नागौर में 46.1 डिग्री, जैसलमेर-बीकानेर में 46 डिग्री, बारां-अंता में 45.9 डिग्री और सवाईमाधोपुर में 45.7, राजधानी जयपुर का पारा 45.5 डिग्री, कोटा में भी 45.5 डिग्री सेल्सियस पारा दर्ज किया गया।
सक्रिय होगा नया पश्चिमी विक्षोभ
जयपुर मौसम केंद्र के मुताबिक प्रदेश में रविवार के बाद से नए पश्चिमी विक्षोभ से राज्य के उत्तरी भागों में कहीं-कहीं मेघगर्जन के साथ आंधी और हल्की बारिश होने की संभावना है। इससे उत्तर-पश्चिमी राजस्थान के बीकानेर, जयपुर और भरतपुर समेत 10 जिलों में दो दिन हल्की बारिश हो सकती है। वहीं बीते 24 घंटे में राज्य के अधिकतर हिस्सों में गर्म हवाओं का असर हावी रहा। अधिकतम तापमान सबसे ज्यादा बाड़मेर और धौलपुर में रहा। भीषण लू के चलने और तापमान में बढ़ोतरी की वजह से लोगों आम जनजीवन प्रभावित रहा।