भौतिक सत्यापन सही ढंग से नहीं करने पर संबंधित अधिकारियों को कारण बताओ नोटिस जारी करने के दिए निर्देश

विनय एक्सप्रेस समाचार, जयपुर। जिला कलक्टर श्री राजन विशाल ने भवन एवं अन्य संनिर्माण श्रमिक कल्याण मण्डल द्वारा संचालित योजनाओं में किये गये आवेदनों का भौतिक सत्यापन सही ढंग से नहीं करवाने पर दूदू, मौजमाबाद, गोविन्दगढ़ एवं जमवारामगढ़ उपखण्ड से संबंधित अधिकारियों को कारण बताओं नोटिस जारी करने के निर्देश दिये गये। उन्होंने कहा कि निर्माण श्रमिकों का धरातल पर जाकर ही भौतिक सत्यापन संबंधी कार्य किया जाए इस कार्य में किसी भी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जायेगी।

जिला कलक्टर शुक्रवार को वीसी के माध्यम से उपखण्ड स्तरीय अधिकारियों को निर्देशित कर रहे थे।  उन्होंने कहा कि निर्माण श्रमिकों से संबंधित आवेदनों की वास्तविक रिपोर्ट तैयार कर आगामी 7 दिवस में भिजवाए अन्यथा गलत रिपोर्ट भेजने पर भविष्य में संबंधित अधिकारी के विरुद्ध चार्जशीट जारी की जायेगी। उन्होंने कहा कि 15 मई से 30 जून तक आयोजित किये जाने वाले फोलो-अप केम्पों में आमजन को राहत देने के शत-प्रतिशत प्रयास किये जाए। उन्होंने अभी तक आयोजित किये गये कैम्पों में पंचायत समिति वार निस्तारण किये गये प्रकरणों की समीक्षा करते हुये कहा कि शिविर से पहले प्री कैम्पों का आयोजन जरूर किया जाए। उन्होंने कहा कि ग्राम पंचायतों द्वारा जो पट्टे जारी किये जाते है उनका 6 माह के अन्दर निःशुल्क पंजीयन एवं रजिस्ट्री करवाये जाने का प्रावधान है। इसके बारे में आमजन को ज्यादा से ज्यादा जानकारी प्रदान की जाए।

जिला कलक्टर ने कहा कि गैर मुमकिन भूमि पर किये गये अतिक्रमणों को हटवाया जाना सुनिश्चित करें। उन्होंने सीमाज्ञान एवं पत्थरगढ़ी, सहमति से विभाजन, गैर खातेदारी से खातेदारी, नामान्तरण, राजकीय विभागों को भूमि आवंटन संबंधि कार्यों को प्राथमिकता से करवाने के निर्देश दिये। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिये जिन गांवों में अतिक्रमण संबंधी केस है उनकी गावं वाईज सूची तैयार कर निस्तारण की कार्यवाही की जाए।
mayank
जिला कलक्टर ने कहा कि चुप्पी तोडो-सयानी बनो अभियान का द्वितीय चरण 16 मई से आरम्भ हो गया है जिसके तहत विद्यालय खुलने के बाद प्रत्येक महीने के तृतीय बुधवार को एक घण्टे की कार्यशाला आयोजित की जाए। उन्होंने कहा कि इन कार्यशालाओं में विद्यालय नहीं जाने वाली बालिकाओं की उपस्थिति सुनिश्चित की जाए। उन्होंने कहा कि ऑपरेशन सम्बल अभियान के दौरान पहले चरण में जिले की सभी ग्राम पंचायतों पर सर्वे कराकर ऐसे लोगों की पहचान करवाई गयी थी जो किसी योजना की पात्रता रखते हैं लेकिन उन्हें लाभ नहीं मिल रहा है ऐसे लोगों को हर हालत में 30 मई से पहले शत-प्रतिशत लाभान्वित किया जाए।

वीसी में अतिरिक्त जिला कलक्टर (प्रथम) श्री दिनेश कुमार शर्मा, अतिरिक्त जिला कलक्टर (चतुर्थ)   श्री शंकर लाल सैनी, अतिरिक्त जिला कलक्टर (दक्षिण) श्री मोहम्मद अबूबक्र, अतिरिक्त जिला कलक्टर (उत्तर) श्री बीरबल सिंह सहित संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।