राजस्थान सरकार ने किया बेरोजगारी भत्ता नियम में बदलाव, ये कोर्स करने पर ही मिलेंगे पैसे

ashok gehlot

विनय एक्सप्रेस समाचार, जयपुर. राजस्थान की गहलोत सरकार ने बेरोजगारी भत्ते के नियमों में बड़ा बदलाव किया है. जिसके मुताबिक, अब बेरोजगारी भत्ते के लिए पहले स्किल डेवलेपमेंट कोर्स करना होगा. इसके बाद भी नौकरी न मिलने पर बेरोजगारी भत्ता मिलेगा. राजस्थान सरकार ने बेरोजगार भत्ते की संख्या और पैसे दोनों में बढ़ोत्तरी की है. सरकार के इस नियम से उनको ही भत्ता मिलेगा जो इसके हकदार होंगे.

बेरोजगारी भत्ते के लिए राज्य सरकार ने नियमों में बदलावा किए हैं. इससे बेरोजगारों को नौकरी के मौके दिए जाएंगे. अब घर पर बैठने पर बेरोजगारों को भत्ता नहीं मिलेगा. इसके लिए कड़ी मेहनत करनी पड़ेगी. शिक्षित बेरोजगारों को स्किल डेवलपेंट सेंटर में स्किल कोर्स करने होंगे. इसके बाद भी जिन लोगों को नौकरी नहीं मिलेगी, सरकार उनको बेरोजगारी भत्ता देगी.