शिक्षा मंत्री बी डी कल्ला ने सुहागपुरा पंचायत समिति में किया सीबीईओ कार्यालय का उद्घाटन

शिक्षा के क्षेत्र में किए जा रहे हैं कई नवाचार- शिक्षा मंत्री

विनय एक्सप्रेस समाचार, जयपुर। शिक्षा मंत्री डॉ बी डी कल्ला ने रविवार को प्रतापगढ़ जिले में बनी नई पंचायत समिति धमोतर पर मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी कार्यालय का उद्घाटन किया और समारोह को संबोधित किया ।

शिक्षा मंत्री ने समारोह को संबोधित करते हुए कहा कि शिक्षा के क्षेत्र में कई नवाचार किए जा रहे हैं । विद्यालयों में सांस्कृतिक गतिविधियां रुक गई थी जिन्हें पुनः प्रारंभ किया जा रहा है । इसके तहत खेलकूद के साथ-साथ अब ग्रुप डांस,ग्रुप सोलो एवं सोलो डांस जैसी प्रतियोगिताएं शुरू की जाएगी । इसके साथ ही प्राथमिक शिक्षा  मैं अंग्रेजी माध्यम शुरू किया जाएगा ।उन्होंने बताया कि इसके लिए शीघ्र ही विद्यालय कैलेंडर जारी होगा । उन्होंने कहा कि अंग्रेजी माध्यम के संचालित विद्यालयों में बेहतर अंग्रेजी शिक्षा के लिए सरकार शीघ्र ही 10 हजार नए अंग्रेजी शिक्षकों की भर्ती करने जा रही है।

speedo

शिक्षा मंत्री ने कहा कि वर्तमान जिला कलक्टर सौरभ स्वामी पूर्व में शिक्षा विभाग के निदेशक रहे हैं इसलिए यहां शिक्षा के क्षेत्र में उनके अनुभवों का दोहरा लाभ इस जिले को मिलेगा । उनके द्वारा किए जा रहे संपूर्ण शिक्षा अभियान नवाचार बेहतर शिक्षा की ओर एक और कदम होगा ।  उन्होंने जिला कलक्टर से कहा कि सीएसआर  एवं मनरेगा का अधिक से अधिक पैसा शिक्षा उन्नयन के लिए दिलाएं ।

 उन्होंने इस अवसर पर की जा रही विभिन्न भर्तियों की बात भी कही।

समारोह को संबोधित करते हुए विधायक रामलाल मीणा ने शिक्षा मंत्री का प्रतापगढ़ जिले को मिल रहे सहयोग पर आभार जताते हुए कहा कि ऊर्जा मंत्री रहने के दौरान डॉ कला द्वारा प्रतापगढ़ जिले को 16 जी एस एस की स्वीकृति हुई । आज काश्तकारों को दिन में बिजली मिल रही है । इसके अलावा प्रतापगढ़ जिले को बजट में मिले 5 बांध सहित मिल रहे सहयोग के लिए उनका धन्यवाद किया।

संपूर्ण शिक्षा प्रतापगढ़ नवाचार से बदलेगी स्कूलों की तस्वीर

समारोह में जिला कलक्टर सौरभ स्वामी ने कहा कि जिले को शिक्षा के क्षेत्र में कैसे आगे बढ़ सकते हैं इसके लिए कार्य किया जा रहा है । उन्होंने कहा कि संपूर्ण शिक्षा प्रतापगढ़ से नवाचार किया जा रहा है इसके तहत सभी विद्यालयों में पानी,बिजली विद्यालय का पट्टा, किचन गार्डन सहित सभी खेल सुविधाएं हो इसके लिए प्रयास किए जा रहे हैं । उन्होंने कहा कि सभी विद्यालयों में टीवी हो और विभिन्न कार्यक्रमों का प्रसारण कर बालक बालिकाओं को अद्यतन कार्यक्रमों एवं जानकारी के माध्यम से शिक्षित किया जा रहा है । इस नवाचार से भी शिक्षा के क्षेत्र में बदलाव आएगा । उन्होंने कहा कि विद्यालय के बच्चों का चिकित्सा दलों द्वारा स्वास्थ्य जांच की जाएगी और 16 बीमारियों की सूची के अनुसार बच्चे का स्वास्थ्य स्क्रीनिंग की जाएगी । इसके पश्चात ऑपरेशन कर उन्हें शारीरिक रूप से भी मजबूत किया जाएगा । उन्होंने कहा कि मनरेगा योजना के के माध्यम से खेल मैदान जिन विद्यालयों में खेल मैदान विकसित किए जाएंगे ।

समारोह में जिला प्रमुख इंदिरा मीणा ने शिक्षा मंत्री सहित अतिथियों का स्वागत किया और धन्यवाद अर्पित किया।

प्रारंभ में शिक्षा मंत्री ने नवनिर्मित मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी भवन का फीता काटकर एवं उद्घाटन पट्टीका का अनावरण किया।

समारोह में सुहागपुरा पंचायत समिति प्रधान भरत पारगी ने स्वागत भाषण दिया ।इस अवसर पर समाज सेवी भानुप्रताप सिंह, प्रधान गण, जिला परिषद सदस्य, पंचायत समिति सदस्य, जनप्रतिनिधि, मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी केसी तेली, जिला शिक्षा अधिकारी एवं अधिकारी सहित बड़ी संख्या में आमजन उपस्थित रहे।