भारतीय जनता पार्टी ओबीसी मोर्चा जयपुर शहर के अध्यक्ष चेतन कुमावत को राष्ट्रीय जनगणना में ओबीसी की व्यक्तिगत जनगणना करवाने के लिए दिया ज्ञापन

विनय एक्सप्रेस समाचार, जयपुर। राजस्थान क्षत्रिय कुमावत युवाशक्ति समिति की ओर से एक प्रतिनिधिमंडल पंकज सिरोहिया जिला अध्यक्ष के नेतृत्व में चेतन कुमावत जिला अध्यक्ष भारतीय जनता पार्टी ओबीसी मोर्चा जयपुर शहर से मिलकर ओबीसी की जातिगत जनगणना करवाने के संदर्भ में ज्ञापन दिया।

जिलाध्यक्ष पंकज सिरोहिया ने बताया कि राष्ट्रीय जनगणना में जनरल कैटेगरी के साथ एसटी एससी की जनगणना की जाती है परंतु ओबीसी की जनगणना नहीं की जाती है अंतिम बार ओबीसी की जनगणना 1931 में की गई थी।
इस अवसर पर राधामोहन कुमावत ( जिला संरक्षक ) रविंद्र कुमार कुमावत ( जिला सह सचिव ) , राकेश कुमावत ( विधि सलाहकार ) , शीतल कुमावत , जय सिंह कुमावत, खेम चंद कुमावत आदि मौजूद रहे।

speedo