70 हजार करोड़ से अधिक के निवेश प्रस्ताव हुए प्राप्त – मुख्य सचिव
विनय एक्सप्रेस समाचार, जयपुर। मुख्य सचिव श्रीमती उषा शर्मा ने कहा कि राज्य में निवेश की अपार संभावनाएं है ऐसे में इन्हें धरातल पर लाने के लिए उपयुक्त कार्ययोजना तैयार की जाए तथा निवेश प्रस्तावों की लगातार मॉनीटरिंग की जाए।
श्रीमती शर्मा बुधवार को शासन सचिवालय में निवेश संवर्धन ब्यूरो की 37वीं स्टेट एम्पावर्ड कमेटी की बैठक की अध्यक्षता कर रही थी। उन्होंने कहा कि राज्य में 70 हजार करोड़ से अधिक के निवेश प्रस्ताव प्राप्त हुए है। इसके माध्यम से राज्य में 9 हजार व्यक्तियों को प्रत्यक्ष तथा 10 हजार व्यक्तियों को अप्रत्यक्ष रोजगार प्राप्त होगा।
बैठक में उद्योग विभाग की अतिरिक्त मुख्य सचिव श्रीमती वीनू गुप्ता ने कहा कि निवेश संवर्धन ब्यूरो को कैमिकल, नव्यकरणीय ऊर्जा, टैक्सटाइल्स, एथेनॉल के क्षेत्र में राज्य में निवेश के प्रस्ताव प्राप्त हुए है। उन्होंने बैठक में इन प्रस्तावों की विस्तृत जानकारी दी। बैठक में आए निवेशकों ने भी मुख्य सचिव के समक्ष निवेश प्रस्ताव की पूरी जानकारी तथा अपनी समस्याएं भी रखी जिस पर मुख्य सचिव ने अधिकारियों को इन समस्याओं का तुरन्त निस्तारण के निर्देश दिए।
बैठक में वित्त विभाग के प्रमुख शासन सचिव श्री अखिल अरोड़ा, निवेश संवर्धन ब्यूरो के आयुक्त श्री इन्द्रजीत सिंह भी उपस्थित थे। बैठक में वीडियो कांन्फ्रेंसिग के माध्यम से उद्योग, खनन तथा पैट्रोलियम विभाग के वरिष्ठ अधिकारी भी मौजूद रहें।