सहायक जनसंपर्क अधिकारी भर्ती परीक्षा का अंतिम परिणाम जारी, जानें कटऑफ

भर्ती परीक्षा परीक्षा के लिए करीब 6 हजार से ज्यादा परीक्षार्थियों ने आवेदन किया था। साथ ही परीक्षा में करीब 4 हजार से ज्यादा परीक्षार्थी शामिल हुए थे। बोर्ड की ओर से एपीआरओ भर्ती परीक्षा का परिणाम 13 मई को जारी करते हुए दस्तावेज सत्यापन के लिए दो गुना अभ्यर्थियों को सूचीबद्ध किया गया था।

विनय एक्सप्रेस समाचार, जयपुर। राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड द्वारा आयोजित सहायक जनसंपर्क अधिकारी सीधी भर्ती परीक्षा का अंतिम परिणाम जारी जारी कर दिया गया है. बोर्ड की ओर से 76 पदों पर निकाली गई इस भर्ती परीक्षा का आयोजन 24 अप्रैल 2022 को किया गया था।

भर्ती परीक्षा परीक्षा के लिए करीब 6 हजार से ज्यादा परीक्षार्थियों ने आवेदन किया था। साथ ही परीक्षा में करीब 4 हजार से ज्यादा परीक्षार्थी शामिल हुए थे। बोर्ड की ओर से एपीआरओ भर्ती परीक्षा का परिणाम 13 मई को जारी करते हुए दस्तावेज सत्यापन के लिए दो गुना अभ्यर्थियों को सूचीबद्ध किया गया था। दस्तावेज सत्यापन के बाद कर्मचारी चयन बोर्ड की ओर से आज अंतिम परिणाम जारी किया गया। बोर्ड की ओर से अंतिम परिणाम की कटऑफ जारी भी की है।

राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड ने जारी किया अंतिम परिणाम
76 पदों पर आयोजित हुई थी एपीआरओ भर्ती परीक्षा

बोर्ड ने अंतिम परिणाम की कटऑफ की जारी
सामान्य पुरुष-77.7778 फीसदी, महिला 76.0234 फीसदी, विधवा 66.0819 फीसदी
ईडब्ल्यू पुरुष- 75.731 फीसदी, महिला 75.731 फीसदी, परित्यक्ता 56.7251 फीसदी
एससी पुरुष- 66.9591 फीसदी, महिला 66.9591 फीसदी
एसटी पुरुष- 66.3743 फीसदी, महिला 66.3743 फीसदी
ओबीसी पुरुष- 76.0234 फीसदी, महिला 75.4386 फीसदी, विधवा 30.7018 फीसदी
एमबीसी पुरुष- 68.4211 फीसदी
टीएसपी में सामान्य वर्ग में पुरुष 73.3918 फीसदी, महिला 73.3918 फीसदी

एसटी वर्ग में 36.8421 फीसदी रही कटऑफ
गौरतलब है कि भर्ती परीक्षा आयोजन के बाद बोर्ड द्वारा प्रश्नों पर आपत्तियां मांगी गई थी। बोर्ड को प्राप्त आपत्तियों के आधार पर बोर्ड ने 6 सवालों को डिलीट करते हुए 6 सवालों के अंकों को शेष रहे 114 सवालों में ही मर्ज करते हुए 13 मई को दस्तावेज सत्यापन के लिए दो गुना अभ्यर्थियों का परिणाम जारी किया था।

speedo