विनय एक्सप्रेस समाचार, जयपुर। चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग की ओर से जिले में मौसमी बीमारियों की रोकथाम के लिए विभिन्न गतिविधियों का संचालन किया जा रहा है, जिसमे एंटी लार्वा व सोर्स रिडक्शन की गतिविधियां की जा रही हैं।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, जयपुर द्वितीय डॉ. हंसराज भदालिया ने बताया कि जिले में विभिन्न गतिविधियों का आयोजन कर मलेरिया, डेंगू एवं अन्य मौसमी बीमारियों के प्रति आमजन को जागरूक किया जा रहा है। स्वास्थ्यकर्मियों द्वारा एंटी लार्वा व सोर्स रिडक्शन की गतिविधियां की जा रही हैं। घर-घर जाकर कूलर, टंकी आदि की जाँच कर लार्वा नष्ट किया जा रहा है। इसके साथ ही खुले जलस्रोतों में टेमीफोस व एमएलओ डाला जा रहा है। साथ ही आमजन को मौसमी बीमारियों से बचाव व रोकथाम के उपाय बताए जा रहे हैं।
उन्होंने आमजन से अपील करते हुए कहा कि वो अपने घरो के कूलर, परिण्डे, छतों पर रखे खाली पड़े टायर, बर्तन, गमले आदि जिनमें पानी भरा हुआ है, उनको नियमित खाली कर सफाई करे, जिससे मच्छरों के लार्वा पैदा न हो और डेंगू,मलेरिया जैसी बीमारियों से बचा जा सके।