राजस्थान बोर्ड की दसवीं कक्षा का परिणाम जारी, परीक्षा में 8 लाख 77 हज़ार विद्यार्थी हुए पास 

विनय एक्सप्रेस समाचार, जयपुर। राजस्थान बोर्ड की दसवीं कक्षा का परिणाम सोमवार को जारी किया गया। इस परीक्षा में 8 लाख 77 हज़ार विद्यार्थी पास हुए।शिक्षा मंत्री डॉ.बीडी कल्ला ने राजस्थान बोर्ड की 10वीं कक्षा का परिणाम जारी किया।

शिक्षा संकुल के प्रशासनिक भवन में परिणाम घोषित हुआ। इस परीक्षा में फिर बेटियों ने बाजी मारी है, बेटियां फिर बेटों से आगे निकली हैं। कुल 82.89% 10वीं बोर्ड का परिणाम रहा। लगभग 81 प्रतिशत इस साल छात्र पास हुए। लगभग 84 प्रतिशत छात्राएं पास हुई। परीक्षा के लिए इस वर्ष 10,36,626 परीक्षार्थी पंजीकृत थे। आप राजस्थान बोर्ड की 10 वीं कक्षा का परिणाम बोर्ड की बेवसाइट www.rajeduboard.rajasthan.gov.in पर देख सकते हैं।