जल जीवन मिशन में आगे बढ़ रहा है राजस्थान

दो माह में दिए एक लाख 6 हजार 97 जल कनेक्शन, अभी तक 26 लाख 30 हजार घर जल कनेक्शन से जुड़े

विनय एक्सप्रेस समाचार, जयपुर। प्रदेश में जल जीवन मिशन की गति बढ़ी है और चालू वित्तीय वर्ष में अभी तक प्रदेश में 1 लाख 6 हजार 97 हर घर जल कनेक्शन दिए जा चुके हैं। इनमें 78 हजार जल कनेक्शन छोटी पेयजल परियोजनाओं के माध्यम से एवं 28 हजार कनेक्शन बड़ी पेयजल परियोजनाओं के तहत दिए गए हैं। मिशन में अब तक प्रदेश के 26 लाख 30 हजार घर नल के माध्यम से जल कनेक्शन से जुड़ चुके हैं।

रीजन के अनुसार देखें तो इस वित्तीय वर्ष में अजमेर रीजन में कुल 23 हजार 199 कनेक्शन, कोटा रीजन में 19 हजार 404, बीकानेर रीजन में 14 हजार 187, भरतपुर रीजन में 12 हजार 854, जयपुर रीजन-प्रथम में 7599, जयपुर रीजन-द्वितीय में 4140, जोधपुर रीजन-प्रथम में 6671, जोधपुर रीजन-द्वितीय में 5747, उदयपुर रीजन में 6496, अलवर रीजन में 4032 तथा चूरू रीजन में 1768 जल कनेक्शन दिए गए हैं। केन्द्रीय जल शक्ति मंत्रालय की वेबसाइट पर उपलब्ध आंकड़ों को देखें तो दिए गए जल कनेक्शनों की संख्या के आधार पर राजस्थान 14वें स्थान पर है।

जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी एवं भूजल मंत्री डॉ. महेश जोशी ने बताया कि भारत सरकार द्वारा जल जीवन मिशन के बारे विस्तृत दिशा-निर्देश दिसम्बर, 2019 में जारी किये गए थे। जेजेएम की घोषणा से पहले तक प्रदेश में ‘हर घर जल कनेक्शन‘ वाले परिवारों की संख्या 11 लाख 74 हजार 131 थी जो अब बढ़कर 26 लाख 30 हजार हो गई है। यानी मिशन की शुरूआत के बाद से अभी तक राजस्थान में 14.56 लाख परिवारों को जल कनेक्शन दिए गए हैं।

जलदाय मंत्री ने बताया कि जल जीवन मिशन की शुरूआत से लेकर प्रदेश में कई बाधाओं के बाद भी मिशन की गति को कम नहीं पड़ने दिया गया है। मिशन के शुरूआती दिनों में ही मार्च 2020 से जुलाई 2020 तक कोविड की पहली लहर में लगे लॉकडाउन तथा नवम्बर 2020 से जनवरी 2021 तक कोविड की दूसरी लहर के दौरान जेजेएम के कार्य रूकने जैसी चुनौतियों के बाद भी मिशन के लक्ष्यों को हासिल करने में कोई कमी नहीं रखी जा रही है।

 

927.20 करोड़ की नर्मदा आधारित परियोजना

डॉ. जोशी ने बताया कि जल जीवन मिशन के तहत इस वित्तीय वर्ष में कई बड़ी परियोजनाओं पर कार्य होगा। जालोर जिले के 306 गांवों एवं 985 ढाणियों में एक लाख 36 हजार 609 घरों को जल कनेक्शन से जोड़ने के लिए 927.20 करोड़ रूपए की नर्मदा नहर आधारित ईआर क्लस्टर जल प्रदाय परियोजना से सांचौर विधानसभा क्षेत्र के 158, भीनमाल विधानसभा क्षेत्र के 77, आहोर विधानसभा क्षेत्र के 22, जालोर विधानसभा क्षेत्र के 21 एवं रानीवाड़ा विधानसभा क्षेत्र के 28 गांव लाभांवित होंगे। इस परियोजना के कार्यादेश 3 जून को जारी कर दिए गए हैं।

इसी प्रकार भीलवाड़ा जिले की जहाजपुर एवं कोटड़ी तहसील के 205 गांवों में 32 हजार 990 घरों को हर घर जल कनेक्शन से जोड़ने के लिए 110.27 करोड़ रूपए की निविदा को मंजूरी मिल गई है और जल्दी ही इसके कार्यादेश जारी किए जाएंगे।