गलता गेट थाना क्षेत्र से 18 बाल श्रमिकों को कराया मुक्त : संबंधित थानाधिकारी द्वारा एफआईआर दर्ज करते हुए दोषियों को किया गया गिरफ्तार

विनय एक्सप्रेस समाचार, जयपुर।  माननीय सदस्य सचिव राष्ट्रीय बाल संरक्षण आयोग के आदेशों की पालना करते हुए जिले में बाल श्रम उन्मूलन सप्ताह बनाया जा रहा है। उक्त सप्ताह के दौरान बाल श्रम उन्मूलन से संबंधित विभिन्न गतिविधियों एवं जागरूकता कार्यक्रमों  का आयोजन किया जा रहा है। अतिरिक्त जिला कलक्टर (दक्षिण) श्री मोहम्मद अबूबक्र के निर्देशानुसार दिनांक 15 जून को विशेष रेस्क्यू अभियान के तहत रामगंज एवं  गलता गेट थाना क्षेत्र से 18 बाल श्रमिकों को मुक्त कराया गया, जिसमे संबंधित थानाधिकारी द्वारा एफआईआर दर्ज करते हुए दोषियों को गिरफ्तार किया गया।

उक्त अभियान हेतु उपखंड अधिकारी उत्तर की अध्यक्षता में विशेष कमिटी का घटन किया गया था, जिसमे एंटी मानव तस्करी इकाई, पुलिस विभाग, श्रम विभाग, स्वास्थ्य विभाग, बाल कल्याण समिति, सेंटर फॉर चाइल्ड प्रोटेक्शन, जिला बाल संरक्षण इकाई व अन्य सहयोगी संस्थाएं प्रयास, बचपन बचाओ, समरस भारत आई इंडिया चाइल्ड लाइन द्वारा भाग लिया एवं 6 जगह छापा मारकर 18 बाल श्रमिकों को मुक्त कराया गया। अतिरिक्त जिला कलक्टर (दक्षिण) ने बताया कि बाल श्रम एक अपराध है और गैर कानूनी है। जब बच्चे शिक्षा से जुड़ेंगे तभी हम बाल श्रम मुक्त जयपुर की और अग्रसर हो सकेंगे और राज्य और देश का विकास कर पाएंगे ।