विनय एक्सप्रेस समाचार, जयपुर। जयपुर विकास प्राधिकरण को आवंटित भूमि हरडी हरध्यानपुरा, घाटा, दयारामपुरा तहसील बस्सी, एवं दातली सिरोली सांगानेर में अवैध खनन एवं निर्गमन पर रोक लगाने के लिये कार्यवाही की जायेगी।
अतिरिक्त जिला कलक्टर (प्रथम) श्री दिनेश कुमार शर्मा मंगलवार को कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित अवैध खनन की रोकथाम तथा वन एवं पर्यावरण नियमों एवं अधिनियमों की पालना में मॉनिटरिंग हेतु गठित जिला स्तरीय कमेटी की बैठक के दौरान उपस्थित अधिकारियों को सम्बोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय हरित अधिकरण के निर्देश पर इन क्षेत्रों पर वृक्षारोपण करवाया जाएगा।
उन्होंने जिले की पावटा तहसील के ग्राम बूचारा क्षेत्र में सिंचाई एवं वन विभाग की भूमि में फैल्सपार खनिज के अवैध खनन को रोकने के निर्देश दिये। उन्होंने खनिज विभाग के अधिकारियों को तहसील बनेडी बांध की सीमा पर प्रभावशील खनन पट्टों की जांच करने के निर्देश दिये। उन्होंने भूरीभडाज गांव में बजरी की अवैध खनन की रोकथाम के लिये संबंधित अधिकारियों को आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिये।
बैठक में जयपुर विकास प्राधिकरण, वन विभाग, खनिज विभाग, जल संसाधन विभाग, परिवहन विभाग एवं संबंधित विभागों के अधिकारी मौजूद रहें।