विनय एक्सप्रेस समाचार, जयपुर। मुख्य सचिव श्रीमती उषा शर्मा ने जयपुर विकास प्राधिकरण के शहर में निर्माणाधीन प्रोजेक्ट का जयपुर विकास आयुक्त श्री रवि जैन एवं जेडीए अधिकारियों के साथ दौरा किया।
मुख्य सचिव ने दौरे के दौरान कहा कि आमजन की आंकाक्षाओं को पूरा करने तथा राज्य सरकार की प्राथमिकताओं को पूरा कराने के प्रयास किए जाए।
मुख्य सचिव ने सोडाला एलिवेटेड रोड़, द्रव्यवती नदी परियोजना, राजस्थान इंटरनेशनल सेंटर, आईपीडी टॉवर एसएमएस, गांधी दर्शन म्यूजियम, राजस्थान इन्टरनेशनल सेन्टर, B-2 बाईपास चौराहे पर यातायात सुधारीकरण एवं सौन्द्रर्यकरण कार्य इत्यादि बड़े प्रोजेक्टस का दौरा कर कार्यों का जायजा लिया।
मुख्य सचिव ने निर्देश दिए जेडीए द्वारा जो भी बड़े प्रोजेक्ट्स जयपुर शहर में शुरू किए गए हंक उनकी निरन्तर मॉनिटरिंग कर प्रोजेक्ट्स समयावधि में पूर्ण किए जाए, जिससे आमजन को इन प्रोजेक्ट्स का अधिक से अधिक लाभ मिलें।
मुख्य सचिव को जयपुर विकास आयुक्त श्री रवि जैन ने सभी प्रोजेक्ट की प्रोजेक्टवार जानकारी देते हुए प्रॉजेक्ट्स की प्रगति से अवगत करवाया।
दौरे में जेडीए के निदेशक अभियांत्रिकी सहित अभियांत्रिकी शाखा के वरिष्ठ अधिकारीगण मौजूद थे।