एकीकृत कर्मचारी महासंघ की बैठक में प्रदेश व्यापी आंदोलन का हुआ ऐलान

विनय एक्सप्रेस समाचार, जयपुर। अखिल राजस्थान राज्य कर्मचारी संयुक्त महासंघ एकीकृत की महासभा रविवार दिनांक 28 अगस्त 2022 को यूथ हॉस्टल जयपुर में आयोजित हुई। बैठक की अध्यक्षता प्रदेश संरक्षक हरि सुदन शर्मा कोटा ने की।

महासभा की बैठक में महासंघ एकीकृत के प्रदेश अध्यक्ष श्री केशर सिंह चंपावत ने कर्मचारियों की मांगों को लेकर राज्यव्यापी आंदोलन का ऐलान करते हुए कहा कि इसके तहत कर्मचारी महासंघ द्वारा प्रदेश के सभी जिलों में *”महासंघ कर्मचारियों के द्वार”* कार्यक्रम चलाया जा रहा है जिसका आगाज 1 मई मजदूर दिवस को सिरोही जिले से प्रारंभ हो चुका हैतथा संविदा निविदा प्लेसमेंट कर्मियों के नियमितीकरण करने व ठेका कार्मिकों को ठेका प्रथा से मुक्त कराने हेतु “ठेका स्वतंत्रता संग्राम आंदोलन” बीकानेर जिले से माह जून 2022 से शुरू होकर अब समग्र प्रदेश में चलाया जाएगा।

कर्मचारी महासंघ के प्रदेश महामंत्री जगेश्वर शर्मा ने बताया कि बैठक में 21 सूत्रीय मांग पत्र, गहन विचार विमर्श कर तैयार किया गया जिसे शीघ्र ही राज्य सरकार व मुख्यमंत्री महोदय को वार्ता आयोजित करने हेतु प्रेषित किया जाएगा। मांग पत्र में प्रमुखत:

1 – निविदा संविदा कार्मिकों के नियमितीकरण करना व ठेका प्रथा को समाप्त करना।

2 – महिला बाल विकास में पर्यवेक्षकों के ग्रेड पे विसंगति दूर कर समान काम समान वेतन दिए जाना।

3 – शिक्षकों को बीएलओ कार्य से मुक्त किए जाना।

4 – मंत्रालय कर्मचारियों की वेतन विसंगति दूर किए जाना।

5 – आंगनबाड़ी मानदेय कर्मियों को गैर आईसीडीएस सेवाओं में नहीं लगाया जावे तथा आंगनबाड़ी मानदेय कर्मियों का मानदेय बढ़ाया जावे।

6 – राज्य कर्मियों को सेवा काल में चार एसीपी यथा 8 वर्ष ,16 वर्ष, 24 वर्ष एवं 32 वर्ष पर दिए जाने सहित विभिन्न वर्गों की मांगों के आधार पर 21 सूत्रीय मांग पत्र सरकार को सौंपा जाएगा।

बैठक में प्रदेश सलाहकार गजेंद्र सिंह राठौड़ , प्रदेश संरक्षक हरि सुदन शर्मा , वरिष्ठ उपाध्यक्ष भंवर पुरोहित, सचिव बजरंग सोनी, प्रदेश उपाध्यक्ष उदय सिंह डिंगार सिरोही , विजय सिंह राठौड़ बीकानेर, प्रदेश प्रवक्ता महेश सैनी जयपुर, प्रदेश मंत्री सीपी जोशी भीलवाड़ा, प्रदेश संयुक्त मंत्री हरीश प्रजापत ,महिला प्रदेश संयोजिका सुषमा बत्रा श्रीगंगानगर, प्रदेश उपाध्यक्ष महिला पूनम शर्मा धौलपुर,

महिला प्रदेश सचिव विभा शर्मा जयपुर, प्रदेश पदाधिकारी सीता साहू जयपुर, सविता पुरोहित बीकानेर, जिलों से जिलाध्यक्ष रमेश आचार्य अजमेर, जसवंत भाटी जोधपुर, राजवीर सिंह वाह मोहम्मद जफर खान सवाई माधोपुर, रमेश शर्मा कोटा, इंद्र सिंह राजपुरोहित जालौर, जयराम सैनी सीकर, अजय पाल सिंह बीकानेर सहित अनेक वक्ताओं ने अपने विचार रखे।   बैठक का संचालन भंवर पुरोहित बीकानेर ने किया।