विनय एक्सप्रेस समाचार, जयपुर।राजस्थान आवासन मण्डल द्वारा प्रतापनगर एवं मानसरोवर में विकसित जयपुर चौपाटी में स्थापना की पहली वर्षगांठ पर 5 नवम्बर को विशेष सजावट की जाएगी। इस उपलक्ष्य में दोनों ही चौपाटियों में म्यूजिकल बैंड द्वारा विशेष थीम पर गीत-संगीत से जुडे कार्यक्रम प्रस्तुत किये जाएंगे। दोनों चौपाटी के दुकानदारों ने अपने उत्पादों पर इस दिन आगन्तुकों के लिये 20 प्रतिशत की विशेष छूट देने का भी निर्णय किया है।
आवासन आयुक्त श्री पवन अरोड़ा ने बताया कि इन दोनों चौपाटियों ने बीते एक साल में जयपुरवासियों के साथ ही देशी-विदेशी पर्यटकों के दिल में भी अपनी अलग पहचान कायम की है। प्रतिदिन बडी संख्या में लोग यहां के लजीज व्यंजनों का आनंद लेने आते हैं। यहां बर्थ-डे पार्टी, किटी पार्टी जैसे आयोजन भी होते हैं। लाइव बैंड की म्यूजिकल प्रस्तुतियां यहां का प्रमुख आकर्षण हैं।
प्रताप नगर चौपाटी के दुकानदारों द्वारा फ्लॉवर एवं लाइटिंग डेकोरेशन, एंट्रेंस तथा मध्य में बैलून्स की विशेष सजावट, रेडिक्स स्कूल के बच्चे तथा लाइव बैंड शाम 6 से 9 बजे तक फ्रंट प्लेटफॉर्म पर प्रस्तुतियां देंगे। यह कार्यक्रम वीडियो वॉल पर डिस्प्ले किया जाएगा।
इसी प्रकार मानसरोवर चौपाटी में भी स्थापना दिवस पर फूलों एवं लाइटिंग से विशेष सजावट की जाएगी। यहां राजस्थानी थीम पर लोक कलाकारों द्वारा लोक संगीत से जुडी विशेष प्रस्तुतियां दी जाएंगी।