राजस्थान के दो प्रशिक्षक भारतीय तीरंदाजी संघ के पैनल में शामिल

विनय एक्सप्रेस खेल समाचार, जयपुर.राजस्थान में तीरंदाजी के क्षेत्र में लगातार विकास होता दिख रहा है यहां के तीरंदाज राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय स्पर्धाओं में पदक प्राप्त कर रहे हैं वही राजस्थान के दो प्रशिक्षको को भारतीय तीरंदाजी संघ के पैनल में शामिल किया गया है राजस्थान तीरंदाजी संघ के महासचिव सुरेंद्र सिंह गुर्जर ने बताया कि राजस्थान के वरिष्ठ प्रशिक्षक बांसवाड़ा की धनेश्वर महिडा को तथा बीकानेर के तीरंदाजी प्रशिक्षक अनिल जोशी को प्रशिक्षक पैनल में शामिल किया गया है.

गौरतलब है कि धनेश्वर महिडा लंबे समय से प्रशिक्षण का काम कर रहे हैं और एशियन गेम्स, वर्ल्ड कप जैसे बड़े टूर्नामेंटों में भारतीय टीम में प्रशिक्षक के रूप में अपनी सेवाएं दे चुके हैं वही तीरंदाजी प्रशिक्षक अनिल जोशी वर्ल्ड रैंकिंग, वर्ल्ड चैंपियनशिप जैसे बड़े टूर्नामेंट में भारतीय तीरंदाजी टीम के साथ प्रशिक्षक के रूप में काम कर चुके हैं.

गुर्जर ने बताया कि देश के श्रेष्ठ 50 शिक्षकों को पैनल में शामिल किया है जिसमें राजस्थान के 2 प्रशिक्षकों को शामिल करना हम सभी के लिए गर्व की बात है राजस्थान तीरंदाजी संघ के अध्यक्ष केके जादम ने इस उपलब्धि पर प्रसन्नता व्यक्त की।