विनय एक्सप्रेस समाचार, जयपुर। नई दिल्ली के बीकानेर हाउस में चल रहे ‘भारत कला मेला’ और ‘बीकानेर हाउस प्रबंधन समिति’ द्वारा ‘बीकानेर हाउस डायलॉग्स सीरीज’ के दूसरे दिन शुक्रवार को स्वतंत्र क्यूरेटर और कला समीक्षक श्रीमती उमा नायर, पूर्व मिस इंडिया और कंटेंट क्यूरेटर शिवानी वजीर और भरतनाट्यम नृत्यांगना भद्र सिन्हा ने किया अपनी क्षेत्र के लंबे अनुभवों को साझा किया।
समारोह में अतिरिक्त मुख्य सचिव सह मुख्य आवासीय आयुक्त श्रीमती शुभ्रा सिंह और अन्य ने सभी मेहमान कलाकारों का स्मृति चिन्ह भेंट कर स्वागत किया। कार्यक्रम के आरंभ में आवासीय आयुक्त श्री धीरज श्रीवास्तव ने मेहमान कलाकारों का परिचय देते हुए उन्हें चर्चा के लिए आमंत्रित किया।
इस संवाद श्रृंखला में श्रीमती उमा नायर ने कहा कि बीकानेर हाउस में आना न केवल मेरा सौभाग्य है, बल्कि यह एक श्रद्धा और अपनापन है। उन्हानें कहा कि यहां से उनके बचपन की यादें जुड़ी हुई है। इस अवसर पर उन्होंने अपने अनुभवों के बारे में विस्तृत रूप करते हुए उन्होंने एक कविता भी प्रस्तुत की।
इस अवसर पर सुश्री शिवानी वजीर ने बीकानेर हाउस के प्राकृतिक सौंदर्य की सराहना करते हुए इंडिया गेट जैसे अति विशिष्ट स्थान पर इस तरह की सांस्कृतिक गतिविधियों को बढ़ावा देने के लिए आयोजकों को बधाई दी। उन्होंने चर्चा के दौरान अपने अनुभवों का वर्णन किया।
संवाद श्रृंखला में भद्र सिन्हा ने कहा कि बीकानेर हाउस की प्रशंसा करते हुए इसे एक विरासत और सांस्कृतिक अनुभव का केन्द्र बताया। उन्होंने नृत्य कला की समृद्धता के बारे में आगंतुकों को अवगत करवाया।
उल्लेखनीय है कि बीकानेर हाउस में कला और संस्कृति को बढ़ावा देने के लिए साप्ताहिक इंडिया आर्ट फेयर का आयोजन किया जा रहा है। जिसका उद्घाटन राज्य की मुख्य सचिव श्रीमती उषा शर्मा ने किया। इस कार्यक्रम की संवाद श्रंखला के पहले दिन सांसद श्री शशि थरूर सहित विभिन्न क्षेत्रों की विख्यात हस्तियों ने भाग लिया। यह समारोह 12 फरवरी तक चलेगा।