मंगलवार को दो पारियों में 9 हजार से ज्यादा अभ्यर्थी देंगे परीक्षा
अतिरिक्त जिला कलक्टर (पूर्व) श्रीमती अमृता चौधरी ने बताया कि जयपुर में मंगलवार, 28 फरवरी, 2023 को दो पारियों में परीक्षा का आयोजन होगा, जिसमें कुल 9 हजार 39 अभ्यर्थी पंजीकृत है। पहली पारी में उर्दू विषय लेवल-द्वितीय परीक्षा में 23 केन्द्रों पर 5 हजार 731 तो वहीं, दूसरी पारी में पंजाबी विषय लेवल-द्वितीय की परीक्षा में 14 केन्द्रों कुल 3 हजार 308 अभ्यर्थी परीक्षा देंगे।
उल्लेखनीय है कि राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड द्वारा 25 फरवरी से 01 मार्च तक प्राथमिक (लेवल-प्रथम) एवं उच्च प्राथमिक (लेवल-द्वितीय) विद्यालय अध्यापक (सामान्य/विशेष) सीधी भर्ती परीक्षा-2022 का आयोजन कुल 9 पारियों में किया जा रहा है जिसमें कुल 3 लाख 69 हजार 744 अभ्यर्थी पंजीकृत हैं।
अध्यापक परीक्षा हेतु नियंत्रण कक्ष की स्थापना
परीक्षा के सुचारू एवं सफल संचालन के लिये कलक्ट्रेट के कमरा नम्बर 116 में एक नियंत्रण कक्ष की स्थापना की गई है जिसका दूरभाष नम्बर 0141-2206699 है। नियंत्रण कक्ष का प्रभारी अधिकारी व्याख्याता श्री देशराज सिंह (मोबाइल नम्बर 9214529395) रहेंगे।