मुख्यमंत्री विशेष योग्यजन स्कूटी योजना के अंतर्गत 48 दिव्यांगों को स्कूटी वितरित, राज्य सरकार दिव्यांगों सहित समाज के सभी वर्गों के लिए संवेदनशील -अध्यक्ष, राजस्थान धरोहर संरक्षण एवं संवर्धन प्राधिकरण

विनय एक्सप्रेस समाचार, जयपुर। राजस्थान धरोहर संरक्षण एवं संवर्धन प्राधिकरण के अध्यक्ष श्री सुरेंद्र सिंह जाड़ावत ने कॉलेज में अध्ययनरत एवं रोजगार हेतु अपने कार्यस्थल पर आने जाने वाले 48 दिव्यांग युवाओं को बुधवार को चित्तौडगढ में आयोजित कार्यक्रम में मुख्यमंत्री विशेष योग्यजन स्कूटी योजना के अंतर्गत स्कूटी वितरित की। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि राज्य सरकार दिव्यांगों सहित समाज के सभी वर्गों के लिए संवेदनशीलता के साथ कार्य कर रही हैं।

श्री जाड़ावत ने कहा कि दिव्यांग हिम्मत और मजबूती के साथ जीवन में आगे बढ़ने की सोचे। सरकार ने दिव्यांगों के लिए स्कूटी की पात्रता उम्र सीमा 29 वर्ष से बढ़ाकर 45 वर्ष कर दी है। उन्होंने कहा कि सामाजिक सुरक्षा सम्बंधी राजस्थान जैसी योजनाएं पूरे विश्व में कहीं नहीं है। सरकार ने सामाजिक सुरक्षा पेंशन को बढ़ाया है, चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा में निःशुल्क इलाज की सीमा को बढ़ाकर 25 लाख रूपये तथा दुर्घटना बीमा कवर को बढ़ाकर 10 लाख रूपये कर दिया है। राज्य सरकार ने 100 यूनिट तक बिजली मुफ्त कर दी है।

Exclusive interview of Lokesh Sharma, OSD, CM Rajasthan with Vinay Express

इस अवसर पर जिला कलक्टर श्री अरविन्द कुमार पोसवाल ने कहा कि राज्य सरकार ने बजट में स्कूटियों की संख्या दो हजार से बढ़ाकर पांच हजार कर दी है। इस साल जिले में अभी तक 136 स्कूटी आ चुकी हैं। सरकार ने दिव्यांगों की पेंशन को बढ़ाकर एक हजार रुपए कर दिया है। उन्होंने दिव्यांगों से सरकारी योजनाओं के लाभ को लेकर बातचीत भी की। नगर परिषद चेयरमैन श्री संदीप शर्मा ने कहा कि दिव्यांगों के लिए स्कूटी की पात्रता की उम्र सीमा को बढ़ाकर 45 साल करवाने में श्री जाड़ावत का महत्वपूर्ण योगदान हैं।