शांति और सौहार्द के साथ मनाएं होली का पर्व- जिला कलक्टर,प्रकाश राजपुरोहित : जिला कलक्ट्रेट सभागार में आयोजित हुई शांति समिति की बैठक

विनय एक्सप्रेस समाचार, जयपुर। राजधानी जयपुर में आगामी होली एवं धुलण्डी का पर्व उत्साह, उमंग और उल्लास के साथ मनाया जाएगा, इसकेे साथ ही सभी आपसी भाईचारे, शांति और सौहार्द भी कायम रहे यह हर जिम्मेदार नागरिक का कर्तव्य है। यह कहना है जिला कलक्टर श्री प्रकाश राजपुरोहित का। गुरुवार को जिला कलक्ट्रेट सभागार में शांति समिति की बैठक की अध्यक्षता करते हुए कलक्टर ने कहा कि जयपुर पहचान गंगा जमुनी तहजीब है, हमें इस विरासत को सहेजकर रखना है।

उन्होंने सभी धर्मों के प्रतिनिधियों को संबोधित करते हुए कहा कि होली एवं धुलण्डी सहित आगामी पर्वों पर शांति एवं सौहार्द कायम रखने के लिए हर संभव कदम उठाने चाहिए। इस दौरा कलक्टर ने सभी धर्मों एवं सम्प्रदायों के प्रतिनिधियों से सुझाव मांगे एवं शांति व भाईचारा कायम रखने में अपनी सक्रिय भूमिका निभाने की अपील भी की। बैठक में पुलिस अधीक्षक, जयपुर ग्रामीण श्री राजीव पचार, अतिरिक्त जिला कलक्टर (दक्षिण) श्री मोहम्मद अबूबक्र सहित पुलिस एवं प्रशासन के अधिकारी एवं सभी धर्म एवं संप्रदायों के प्रतिनिधि मौजूद रहे।

Exclusive interview of Lokesh Sharma, OSD, CM Rajasthan with Vinay Express