सार्वजनिक निर्माण विभाग की बजट घोषणाओं के संबंध में बैठक का आयोजन मुख्यमंत्री की अपेक्षाओं के अनुरूप बजट कार्यों के लिए जल्द जारी हो निविदाएं — सार्वजनिक निर्माण मंत्री

विनय एक्सप्रेस समाचार, जयपुर। सार्वजनिक निर्माण मंत्री श्री भजनलाल जाटव की अध्यक्षता में शुक्रवार को वर्तमान सरकार के पिछली बजट घोषणाओं के कार्यों की प्रगति की समीक्षा और वित्तीय वर्ष 2023-24 के राज्य बजट की घोषणाओं से जुड़ी कार्य योजना के संबंध में वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से बैठक का आयोजन किया गया। श्री जाटव ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत की मंशानुरूप विभाग संबंधित बजट घोषणाओं का क्रियान्वयन समय पर पूर्ण हो। उन्होंने विभाग की ओर से प्रदेश में चल रहे निर्माण कार्यों की समीक्षा करते हुए कहा कि संबंधित अधिकारी इन कार्यों की गुणवत्ता भी सुनिश्चित करें।
सार्वजनिक निर्माण मंत्री ने निर्माण कार्यों में देरी करने वाले ठेकेदारों पर नियमानुसार कार्रवाई कर उन्हें ब्लैक लिस्ट करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि प्रदेश की जनता को विभाग की ओर से कराए जा रहे विकास कार्यों का लाभ समय पर मिल पाए इसके लिए इन कार्यों में तेजी लाकर इन्हे समय पर पूर्ण किया जाए। श्री जाटव ने अ​धिकारियों को निर्देश दिए कि प्रगतिरत निर्माण कार्यों की 15 दिवस के भीतर रिपोर्ट प्रस्तुत करें और युद्ध स्तर पर बजट घोषणाओं को पूरा करने के लिए संबंधित विभागों के साथ समन्वय के साथ काम करें।
उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत की अपेक्षाओं के अनुरूप राज्य बजट—2023—24 की घोषणाओं को समय पर लागू करने के लिए जल्द ही निविदा प्रक्रिया प्रारंभ कर निर्माण कार्य शुरू किए जाए। श्री जाटव ने कहा कि बारिश के मौसम से पूर्व ही कार्य पूर्ण कर लिए जाए जिससे प्रदेशवासियों को असुविधा न हों। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि सभी निर्माणों की गुणवत्ता सुनिश्चित करें। प्रमुख शासन सचिव सार्वजनिक निर्माण विभाग श्री वैभव गालरिया ने कहा कि भूमि अधिग्रहण के लिए संबंधित विभागों के साथ आपसी समन्वय बनाकर काम करें और समय – समय पर कार्य क्षेत्रों के दौरे करें।
बैठक में  सार्वजनिक निर्माण विभाग के सचिव श्री चिन्न हरी मीणा, मुख्य अभियंता सार्वजनिक निर्माण विभाग श्री संजीव माथुर सहित कई विभागीय अधिकारी उपस्थित थे। प्रदेश भर से अधिशाषी अभियंता स्तर तक के अधिकारी वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से बैठक में शामिल हुए।