विनय एक्सप्रेस समाचार, जयपुर। मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत ने प्रदेशवासियों को नव संवत्सर एवं चैत्र नवरात्र स्थापना (22 मार्च) पर शुभकामनाएं देते हुए उनके अच्छे स्वास्थ्य एवं सुख-समृद्धि के लिए कामना की है।
श्री गहलोत ने कहा कि नवरात्र मातृ शक्ति की आराधना के साथ ही आत्मशुद्धि का पर्व है। देवी दुर्गा के नौ रूप मातृ शक्ति की विविधता और महत्ता को दर्शाते हैं। यह पर्व हमें नारी शक्ति के प्रति सदैव सम्मान का भाव रखने की प्रेरणा देता है।
मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर प्रदेशवासियों का आह्नवान किया कि वे बालिका शिक्षा को बढ़ावा देने एवं महिलाओं के प्रति सम्मान रखने का संकल्प लें और सकारात्मक सोच के साथ देश-प्रदेश की उन्नति में भागीदार बनें।