जोधपुर के के.एन. चेस्ट एवं अजमेर के जेएलएन चिकित्सालय में होगी सिलिकोसिस विंग की स्थापना

विनय एक्सप्रेस समाचार, जयपुर। जोधपुर के के.एन. चेस्ट चिकित्सालय और अजमेर के जवाहर लाल नेहरू चिकित्सालय में सिलिकोसिस विंग की स्थापना होगी। इनमें 27 करोड़ रुपए की लागत आएगी। मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत ने विंग स्थापना और नवीन पद सृजित करने के प्रस्ताव को स्वीकृति दी है।

जवाहर लाल नेहरू चिकित्सालय, अजमेर में 10.45 करोड़ रुपए लागत से निर्माण कार्य व 3.21 करोड़ रुपए के चिकित्सकीय उपकरण खरीदे जाएंगे। वहीं, के.एन. चिकित्सालय, जोधपुर में 10 करोड़ रुपए की लागत से निर्माण कार्य और 3.37 करोड़ रुपए के उपकरण खरीदे जाएंगे। श्री गहलोत के इस निर्णय से सिलिकोसिस बीमारी से पीड़ित रोगियों को बेहतर उपचार मिल सकेगा।

चिकित्सालयों के लिए पद सृजित

दोनों चिकित्सालयों में विंग संचालन के लिए असिस्टेंट प्रोफेसर इन रेस्पिरेटरी मेडिसिन, सीनियर रेजीडेंट, असिस्टेंट रेडियोग्राफर, लेब टेक्निशियन, फिजियोथैरेपिस्ट, काउंसलर, लेब असिस्टेंट और कम्प्यूटर ऑपरेटर के एक-एक और नर्सिंग स्टाफ के 8-8 पद सृजित किए गए हैं।

यह पद 1 अप्रैल, 2023 से प्रभावी होंगे। इसमें असिस्टेंट प्रोफेसर का पद नियमित रूप से भरा जाएगा। शेष पद राजस्थान कॉन्ट्रेक्चुअल हायरिंग टू सिविल पोस्ट रूल्स, 2022 के अनुसार भरे जाएंगे। उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री ने बजट 2023-24 में इस संबंध में घोषणा की थी।