6 दिन में जयपुर जिले में जारी हुए 9 लाख 73 हजार से ज्यादा मुख्यमंत्री महंगाई राहत गारंटी कार्ड

शनिवार को 1 लाख 52 हजार से ज्यादा गारंटी कार्ड किये गए वितरित

 विनय एक्सप्रेस समाचार, जयपुर। राजस्थान सरकार के महंगाई राहत कैंप का आमजन में उत्साह देखने को मिल रहा है, रोजाना लाखों लोग महंगाई से राहत पाने के लिए कैंप में अपना रजिस्ट्रेशन करवा रहे हैं। जिला कलक्टर श्री प्रकाश राजपुरोहित ने बताया कि शनिवार को जिले में आयोजित महंगाई राहत कैंप में लाभार्थियों को 1 लाख 52 हजार 15 गारंटी कार्ड जारी किये गए हैं। विगत 6 दिनों में जयपुर जिले में कुल 9 लाख 73 हजार 124 गारंटी कार्ड जारी किये जा चुके हैं।

जिला कलक्टर ने बताया कि महंगाई राहत कैंप 24 अप्रैल को शुरू हुए थे जिसके बाद अब तक मुख्यमंत्री निःशुल्क अन्नपूर्णा फूड पैकेट योजना के तहत 1 लाख 55 हजार 365, मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना में 2 लाख 284, मुख्यमंत्री चिरंजीवी दुर्घटना बीमा योजना में 2 लाख 284, मुख्यमंत्री निःशुल्क घरेलू बिजली योजना में 1 लाख 65 हजार 409, मुख्यमंत्री निःशुल्क कृषि बिजली योजना में 13 हजार 419, इंदिरा गांधी गैस सिलेंडर सब्सिडी योजना में 59 हजार 456, मुख्यमंत्री कामधेनु बीमा योजना में 65 हजार 401, सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना में 77 हजार 254, महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना में 25 हजार 473, इंदिरा गांधी शहरी रोजगार गारंटी योजना में 10 हजार 709 लाभार्थियों ने पंजीकरण करवाया है।

उन्होंने बताया कि शनिवार को इंदिरा गांधी गैस सिलेंडर सब्सिडी योजना में 4 हजार 574, मुख्यमंत्री निःशुल्क घरेलू बिजली योजना में 26 हजार 565, मुख्यमंत्री निःशुल्क कृषि बिजली योजना में 1 हजार 748, मुख्यमंत्री निःशुल्क अन्नपूर्णा फूड पैकेट योजना के तहत 24 हजार 260, महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना में 4 हजार 345, इंदिरा गांधी शहरी रोजगार गारंटी योजना में 1 हजार 531, सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना में 13 हजार 156, मुख्यमंत्री कामधेनु बीमा योजना में 10 हजार 166, मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना में 32 हजार 835, मुख्यमंत्री चिरंजीवी दुर्घटना बीमा योजना में 32 हजार 835 लाभार्थियों ने पंजीकरण करवाया है।