महंगाई राहत कैंप निःसंदेह प्रदेश की जनता के हित में बेहद कारगर – शिक्षा मंत्री

विनय एक्सप्रेस समाचार, जयपुर। शिक्षा मंत्री एवं अलवर जिले के प्रभारी मंत्री डॉ. बी.डी. कल्ला ने शनिवार को अलवर जिले के काला कुआं स्थित सामुदायिक भवन में लगाए जा रहे महंगाई राहत कैंप का निरीक्षण कर लाभार्थियों को मुख्यमंत्री गारंटी कार्ड वितरित किए। इस अवसर पर डॉ. कल्ला ने कहा कि मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत के निर्देशन पर प्रदेश भर में लगाए जा रहे महंगाई राहत कैंप निःसंदेह प्रदेश की जनता के हित में बेहद कारगर सिद्ध होंगे। उन्होंने कहा कि आमजन को राज्य सरकार की दस प्रमुख योजनाओं से लाभान्वित कराने के उद्देश्य से इन कैम्पों का आयोजन किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री गारंटी कार्ड लाभार्थियों को दस योजनाओं का लाभ देने की गारंटी है। डॉ. कल्ला ने कैंप में आए नागरिकों से संवाद कर योजनाओं की जानकारी प्रदान की व कैम्पों का फीडबैक लिया। संवाद के दौरान आमजन ने बताया कि महंगाई से राहत दिलाने के लिये राज्य सरकार द्वारा लगाए गए ये कैंप संजीवनी साबित हो रहे है। कैंप में उपस्थित महिलाओं ने बताया कि बढ़ती महंगाई में अब घर चलाने की चिंता सरकार ने दूर कर दी है।