टोबैको फ्री यूथ कैंपेन की जिला स्तरीय कार्यशाला आयोजित : कार्यशाला में विभिन्न विभागों के जिला स्तरीय अधिकारी रहे उपस्थित

विनय एक्सप्रेस समाचार, जयपुर। सेठी कॉलोनी में मिनी स्वास्थ्य भवन स्थित सीएमएचओ कार्यालय सभागार में सोमवार को “टोबेको फ्री यूथ कैम्पेन” की जिला स्तरीय कार्यशाला आयोजित हुई। कार्यशाला में अभियान से संबंधित सभी विभागों के जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे। सीएमएचओ, जयपुर प्रथम डॉ. विजय सिंह फौजदार और सीएमएचओ, जयपुर द्वितीय डॉ. बी. एल. मीणा की अध्यक्षता में आयोजित जिला स्तरीय कार्यशाला में “टोबेको फ्री यूथ कैम्पेन” को सफलतापूर्वक आयोजित करने के संबंध में चर्चा की गई। विभिन्न विभागों के समस्त जिला अधिकारियों से 60 दिवसीय कार्ययोजना के अंतर्गत कार्यक्रमों और गतिविधियों के सुचारू एवं प्रभावी संचालन पर व्यापक विचार विमर्श किया गया।

इस दौरान अधिकारियों को कोटपा एक्ट के प्रावधानों के अनुसार चालान कार्यवाहियों सहित सामुदायिक स्तर पर इसके प्रति जन-जागरुकता विकसित करने की गतिविधियों के दौरान आपसी तालमेल और समन्वय रखने के निर्देश दिए गए।
कार्यशाला में पुलिस, शिक्षा, पंचायती राज, परिवहन, आईसीडीएस, जेसीपीएल विभागों के जिला स्तरीय अधिकारियों व एनजीओ के प्रतिनिधियों सहित उपमुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी (स्वास्थ्य), जयपुर प्रथम डॉ. इंद्रा गुप्ता, उपमुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी (स्वास्थ्य), जयपुर द्वितीय डॉ. सुरेंद्र कुमार गोयल, उपमुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी (परिवार कल्याण), जयपुर प्रथम डॉ. प्रवीण झारवाल, उपमुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी (परिवार कल्याण), जयपुर द्वितीय डॉ. निर्मल कुमार जैन, जिला प्रजनन एवं शिशु स्वास्थ्य अधिकारी, जयपुर प्रथम डॉ. अमन माथुर, जिला प्रजनन एवं शिशु स्वास्थ्य अधिकारी, जयपुर द्वितीय डॉ. पुष्पा चौधरी, जिला कार्यक्रम प्रबंधक, जयपुर प्रथम श्रीअखिलेश शर्मा, जिला कार्यक्रम प्रबंधक, जयपुर द्वितीय श्रीमती रिचा सारस्वत, सोशल वर्कर, जिला तम्बाकू नियंत्रण प्रकोष्ठ, जयपुर प्रथम संजना जैन, डीपीओ, जिला तम्बाकू नियंत्रण प्रकोष्ठ, जयपुर द्वितीय डॉ. योगेश उपस्थित रहे।