विनय एक्सप्रेस समाचार, जयपुर। आवासन आयुक्त श्री पवन अरोड़ा की अध्यक्षता में गुरूवार को विभागीय पदोन्नति समिति की बैठक हुई। इसमें विभिन्न संवर्गों के 71 पदों पर पदोन्नति की सिफारिश की गई। आयुक्त श्री पवन अरोड़ा ने बताया कि अध्यक्ष के अनुमोदन के बाद सभी पदोन्नत अधिकारियों को पदोन्नति के आदेश जारी किए जाएंगे। उन्होंने बताया कि यह पहला विभाग है जहां इस वर्ष की सभी डीपीसी हो गई है और कोई भी पदोन्नति लंबित या शेष नहीं है। श्री अरोड़ा ने बताया कि राजस्थान आवासन मण्डल में विभागीय पदोन्नति समिति की सिफारिश पर मुख्य अभियन्ता, अतिरिक्त मुख्य अभियन्ता, उप आवासन आयुक्त और आवासीय अभियंता, वरिष्ठ लेखाधिकारी, लेखाधिकारी, सहायक लेखाधिकारी ग्रेड प्रथम, सहायक लेखाधिकारी ग्रेड द्वितीय, वरिष्ठ कार्मिक प्रबंधक, कार्मिक प्रबंधक, संपदा प्रबंधक, सहायक सचिव, निजी सचिव, अतिरिक्त निजी सचिव, निजी सहायक, सहायक नगर नियोजक और वरिष्ठ प्रारूपकार के पदों पर पदोन्नति की अभिशंष की गई है। श्री अरोड़ा ने बताया कि मुख्य अभियन्ता के पद पर 4, अतिरिक्त मुख्य अभियन्ता के पद पर 6, उप आवासन आयुक्त के पद पर 5, आवासीय अभियन्ता के 21 व अन्य पदों पर डीपीसी आयोजित कर पदोन्नति की सिफारिश की गई है।