मुख्यमंत्री ने महात्मा गांधी के जीवन दर्शन पर आधारित अंतर्राष्ट्रीय कॉन्फ्रेंस के पोस्टर का किया विमोचन

विनय एक्सप्रेस समाचार, जयपुर। मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत ने शुक्रवार को मुख्यमंत्री निवास पर महात्मा गांधी द्वारा दिए गए विश्व शांति एवं अहिंसा के दर्शन की वर्तमान परिप्रेक्ष्य में प्रासंगिकता पर जय नारायण व्यास विश्वविद्यालय, जोधपुर में 8 अगस्त से आयोजित होने वाली तीन दिवसीय अंतर्राष्ट्रीय कॉन्फ्रेंस के पोस्टर का विमोचन किया। श्री गहलोत ने कहा कि वर्तमान परिस्थितियों में आमजन का गांधीवादी दर्शन से जुड़ाव अत्यंत महत्वपूर्ण है। उन्होंने कहा कि राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के बताए मार्ग पर चलकर ही मानव मात्र का कल्याण संभव है। इस अवसर पर राजस्थान पशुधन विकास बोर्ड के अध्यक्ष श्री राजेन्द्र सिंह सोलंकी, शांति एवं अहिंसा निदेशालय के निदेशक श्री मनीष शर्मा, गांधी पीस फाउण्डेशन, नई दिल्ली के अध्यक्ष श्री कुमार प्रशांत, निदेशक गांधी अध्ययन केंद्र, जेएनवीयू डॉ. हेमसिंह गहलोत सहित विभिन्न पदाधिकारी एवं जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे।