विनय एक्सप्रेस समाचार, जयपुर। जिला उद्योग एवं वाणिज्य केन्द्र जयपुर (ग्रामीण) द्वारा एमएसएमई सुविधा शिविर के इस माह का आयोजन दिनांक 28 जुलाई 2023 को सांय 3 बजे से जयपुर के चौमूं में स्थित होटल ले ग्रांडे में आयोजित किया जाएगा। महाप्रबंधक एवं जिला उद्योग एवं वाणिज्य केन्द्र, जयपुर (ग्रामीण) श्री पीएन शर्मा ने बताया कि एमएसएमई सुविधा शिविर के माध्यम से उद्योग विभाग द्वारा संचालित सभी ऋण योजनाओं की जानकारी प्रदान की जाएगी। एवं इन योजनाओं में ऑनलाइन आवेदन पत्र भरने की प्रक्रिया को भी समझाया जाएगा। इन योजनाओं के माध्यम से उद्यमी, व्यापारी एवं इच्छुक व्यक्ति अपने उद्योग/व्यापार/सेवा की स्थापना अथवा विस्तार हेतु विभिन्न प्रकार के अनुदान जैसे ब्याज अनुदान, विद्युत कर में छूट, विनियोजन अनुदान, रोजगार सृजन अनुदान, कैपिटल सब्सिडी आदि लाभों की जानकारी प्राप्त कर योजनाओं का लाभ उठा सकते हैं।
साथ ही उन्होंने बताया कि एमएसएमई सुविधा शिविर आयोजन के साथ साथ मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का भी आयोजन किया जाएगा।