अंगदान की शपथ के साथ जिले में “अंगदान जीवनदान महाअभियान” का शुभारंभ

विनय एक्सप्रेस समाचार, जयपुर। अंगदान कर दूसरों को जीवनदान देने के लिए लोगों को प्रेरित करने के उद्देश्य से जिले में अंगदान जीवनदान महाभियान के तहत 3 अगस्त, गुरुवार को अंगदान शपथ कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
सेठी कॉलोनी स्थित मिनी स्वास्थ्य भवन, सीएमएचओ सभागार में आयोजित शपथ ग्रहण कार्यक्रम में संयुक्त निदेशक, जयपुर डॉ. के. के. शर्मा, डॉ. अजय चौधरी, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, जयपुर प्रथम डॉ. विजय सिंह फौजदार, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, जयपुर द्वितीय डॉ. बी. एल. मीणा ने 350 अधिकारियों व कर्मचारियों को अंगदान की शपथ दिलाई।
इस मौके पर उपमुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, स्वास्थ्य, जयपुर प्रथम , उपमुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, स्वास्थ्य, जयपुर द्वितीय डॉ. सुरेंद्र कुमार गोयल, आरसीएचओ, जयपुर द्वितीय डॉ. पुष्पा चौधरी समेत उपस्थित सभी अधिकारियों ने अंगदान करने और अन्य लोगों को अंगदान के लिए प्रेरित करने की प्रतिज्ञा ली। जिला स्तर समेत ब्लॉक स्तर, ग्राम पंचायत स्तर और सभी राजकीय व निजी चिकित्सा संस्थानों में अंगदान शपथ ग्रहण के कार्यक्रम आयोजित किए गए।
अंगदान जीवनदान महाभियान के तहत प्रदेश सहित जिले में अंगदान को बढावा देने के लिए 3 से 17 अगस्त तक अंगदान पखवाडा मनाया जा रहा है। इस अभियान के माध्यम से जिले में विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन कर आमजन को अंगदान के लिए प्रेरित किया जाएगा। इससे आमजन को काफी फायदा होगा क्योंकि जिन लोगों को अंगों की आवश्यकता है उन्हें अंग उपलब्ध हो सकेंगे। पखवाड़े के दौरान ऐसे लोगों को आगे लाया जाएगा, जिन्होंने अंगदान किया है। इसके साथ ही इन कार्यक्रमों में स्थानीय जनप्रतिनिधियों को शामिल कर इस अभियान को सफल बनाया जाएगा। इसके साथ ही सोशल मीडिया पर भी विशेष कैम्पेन चलाया जाएगा। इसके साथ वर्कशाप, रैली, साईकिल रैली, पोस्टर प्रतियोगिता आदि के माध्यम से लोगों को जागरूक किया जाएगा।