उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्रीमती नीलिमा तक्षक ने बताया कि अब तक जयपुर जिले के 19 में से 17 विधानसभा क्षेत्रों के लिए 60 से ज्यादा प्रत्याशियों ने 78 नामांकन पत्र जमा करवाए हैं। शुक्रवार को 16 विधानसभा क्षेत्रों में 32 उम्मीदवारों ने 39 नामांकन पत्र जमा करवाए। सांगानेर विधानसभा क्षेत्र में सर्वाधिक 10 प्रत्याशियों ने 12 नामांकन पत्र जमा करवाए हैं, वहीं, चौमूं एवं चाकसू विधानसभा क्षेत्र में अभी तक एक भी प्रत्याशी ने नामांकन नहीं किया है।
उन्होंने बताया कि नामांकन के पांचवें दिन विराटनगर विधानसभा क्षेत्र में अखिल भारतीय कॉन्ग्रेस प्रत्याशी श्री इंद्रराज सिंह गुर्जर एवं निर्दलीय प्रत्याशी श्री धूणीलाल, शाहपुरा विधानसभा क्षेत्र से अखिल भारतीय कॉन्ग्रेस प्रत्याशी श्री मनीष यादव, फुलेरा विधानसभा क्षेत्र से अखिल भारतीय कॉन्ग्रेस प्रत्याशी श्री विद्याधर सिंह एवं राष्ट्रीय जनता सेना के उम्मीदवार श्री अमित कुमार, दूदू विधानसभा क्षेत्र से भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी श्री प्रेमचंद ने नामांकन किया। इसी प्रकार झोटवाड़ा विधानसभा क्षेत्र से राष्ट्रीय जनता सेना के प्रत्याशी श्री नवीन कुमार शर्मा, जननायक जनता पार्टी के प्रत्याशी श्री दीनदयाल जाखड़, निर्दलीय प्रत्याशी श्री राजेश कुमार, आमेर विधानसभा क्षेत्र से बहुजन समाज पार्टी के प्रत्याशी श्री मुकेश कुमार शर्मा, राजस्थान राज पार्टी के प्रत्याशी श्री दूलीचंद सैनी, निर्दलीय प्रत्याशी श्री हेमचंद सैनी एवं आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी श्री पी. एस. तोमर ने दो नामांकन पत्र जमा करवाए।
उप जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि जमवारामगढ़ विधानसभा क्षेत्र से निर्दलीय प्रत्याशी श्रीमती मीरा देवी, हवामहल विधानसभा क्षेत्र से आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी श्री अनूप, राष्ट्रीय जनता सेना के उम्मीदवार श्री सुनील सैनी, विद्याधर नगर विधानसभा क्षेत्र से आम आदमी पार्टी प्रत्याशी श्री संजय एवं एनजेएमपी प्रत्याशी श्रीमती सुशीला जांगिड़ ने नामांकन किया।
सिविल लाइंस विधानसभा क्षेत्र से निर्दलीय प्रत्याशी श्रीमती लक्ष्मी कंवर शेखावत, किशनपोल विधानसभा क्षेत्र से निर्दलीय प्रत्याशी श्री रफीक खान खंडेलवी, आदर्श नगर विधानसभा क्षेत्र से आम आदमी पार्टी प्रत्याशी श्री उम्रदराज, राष्ट्रीय जनता सेना प्रत्याशी श्री पुखराज गुप्ता, मालवीय नगर विधानसभा क्षेत्र से भारतीय जनता पार्टी प्रत्याशी श्री कालीचरण ने 4 नामांकन पत्र जमा कराये।
सांगानेर विधानसभा क्षेत्र से भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी श्री भजन लाल शर्मा ने 2 नामांकन पत्र, बहुजन समाज पार्टी प्रत्याशी श्री रामलाल चौधरी, निर्दलीय प्रत्याशी मंगलराम शर्मा, निर्दलीय प्रत्याशी श्री विजय कुमार ने एक-एक नामांकन पत्र दाखिल किये।
उन्होंने बताया कि बगरू विधानसभा क्षेत्र से भारतीय जनता पार्टी प्रत्याशी श्री कैलाश चंद्र वर्मा ने 3 नामांकन पत्र जमा करवाए एवं राष्ट्रीय जनता सेना प्रत्याशी श्री अमित कुमार ने नामांकन पत्र जमा करवाया। इसी तरह बस्सी विधानसभा क्षेत्र से भारतीय जनता पार्टी प्रत्याशी श्री चन्द्रमोहन मीणा, निर्दलीय प्रत्याशी श्री रमेशचंद धानका एवं धन सिंह मीणा ने नामांकन किया।