जयपुर में गोपाष्टमी पर्व पर गाय माता के लगाया सब्जियों का छप्पन भोग 

विनय एक्सप्रेस समाचार, जयपुर। गोपाष्टमी के दिव्य अवसर पर गोमाता को श्रेष्ठ व उत्तम सब्जियों का छप्पन भोग जयपुर की श्री राधा कृष्ण गोपाल गौशाला खातीपुरा के आंगन में गोपाष्टमी गोमाता की कृपा से मनाया गया परम पूज्य गुरुदेव राधाकृष्ण जी महाराज के शिष्य गोवत्स पं मोहित जी मद्रुल महाराज व गोवत्स पं आशुतोष शास्त्री जी के सानिध्य में आयोजित हुआ गौशाला में गो पूजन व वेद मंत्रों से पूजा अर्चना व आरती पं सत्यनारायण जी शर्मा द्वारा सम्पन्न हुआ कार्यक्रम में गौशाला के गो भक्त गोपाल जी व नीतू जी मिश्रा और सभी भक्त गण उपस्थित रहे गोवत्स पं आशुतोष शास्त्री जी ने बताया की छप्पन भोग की महिमा बताते हुए कहा की हम गोमाता को आज से संकल्प लें की कोई भी जूठा गौशाला में नहीं डालेंगे व गोमाता को मां जैसा ही व्यवहार करेंगे गाय हमारी पूज्य माता है जो गोमाता की 365 दिन सेवा करता है मेरा मान्य है की उनकी सारी बीमारी खत्म हो जायेगी ये हमने जयपुर वाशियो से एक मांग उठाई है की आने वाले गोपाष्टमी दिव्य पावन पर्व पर छप्पन भोग लगाया जाये सभी गोवत्स एक पुरे विश्व में सब भगवान के छप्पन भोग लगता है क्यों ही गोमाता के लिए गोपाष्टमी पर सब्जियों का छप्पन भोग लगाया जाये यह संकल्प है हमने जयपुर से आरम्भ किया है गोपाष्टमी की अनन्त बंधाई है ।