मुख्य सचिव ने 15 दिसंबर को मुख्यमंत्री के शपथ ग्रहण समारोह को लेकर ली बैठक

विनय एक्सप्रेस समाचार, जयपुर। मुख्य सचिव श्रीमती उषा शर्मा ने बुधवार को शासन सचिवालय में 15 दिसंबर को मुख्यमंत्री एवं मंत्रीपरिषद के शपथ ग्रहण समारोह की तैयारियों के संबंध में आयोजित बैठक में विभिन्न विभागों के अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए।
श्रीमती शर्मा ने शपथ ग्रहण कार्यक्रम में प्रधानमंत्री, राज्यपाल एवं मुख्यमंत्री सहित सभी नवनिर्वाचित विधायकों एवं अति विशिष्ट मेहमानों को बैठने की व्यवस्था को लेकर व्यापक निर्देश दिए। उन्होंने शपथ ग्रहण कार्यक्रम में भाग लेने वाले जन प्रतिनिधियों एवं गणमान्य लोगों को नियत स्थान तक बस से ले जाने की सुचारू व्यवस्था करने के साथ ही जेएलएन मार्ग स्थित पेड़ों की कटाई—छंटाई एवं साफ—सफाई को लेकर भी निर्देश दिए।
बैठक में डीजीपी श्री उमेश मिश्रा, राज्यपाल के प्रमुख शासन ​सचिव श्री सुबीर कुमार, प्रमुख शासन सचिव गृह श्री आनंद कुमार, सचिव सामान्य प्रशासन श्री दिनेश कुमार, सचिव श्री टी रविकांत, जेडीसी श्री जोगाराम, जीएडी प्रमुख सचिव श्री दिनेश कुमार, पीडब्ल्यूडी प्रमुख शासन सचिव श्री वैभव गा​लरिया, एलएसजी निदेशक श्री हृदेश कुमार, पुलिस आयुक्त श्री बीजू जोसेफ जॉर्ज एवं सूचना एवं जनसंपर्क विभाग के अतिरिक्त निदेशक श्री अरूण जोशी सहित अन्य विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।