युवाओं के रचनात्मक कौशल और अभिव्यक्ति का सशक्त मंच है युवा मंथन : प्रोफेसर एस.के.सिंह, कुलपति

राजस्थान तकनीकी विश्वविद्यालय में युवा मंथन कार्यक्रम का आयोजन

विनय एक्सप्रेस समाचार, कोटा. विश्वविद्यालय अनुदान आयोग के निर्देशानुसार राजस्थान तकनीकी विश्वविद्यालय, कोटा में तकनीकी शिक्षा के युवाओं के रचनात्मक और अभिव्यक्ति कौशल को निखारने एवं वैश्विक मुद्दों पर सार्वजनिक चर्चा करने के उद्देश्य से युवा मंथन मॉडल यूनाइटेड नेशंस कार्यक्रम का आयोजन किया गया। सह जनसंपर्क अधिकारी विक्रम राठौड़ ने बताया कि लाइफस्टाइल फॉर एनवायरमेंट की थीम पर दो अलग-अलग सत्र आयोजित किए गए। प्रथम सत्र में ऑल इंडिया पॉलीटिकल पार्टी मीट का आयोजन किया गया जिसमें छात्रों ने अलग-अलग राजनीतिक पार्टियों के प्रतिनिधि के रूप में हिस्सा लिया एवं पर्यावरण के संरक्षण के लिए अपने-अपने उपाय सुझाए। द्वितीय सत्र में cop29 का आयोजन किया गया जिसमें छात्र-छात्राओं ने अलग-अलग देशों के प्रतिनिधि के रूप में पर्यावरण के विकास एवं संरक्षण की विभिन्न गतिविधियों एवं उपायों पर मंथन किया। कार्यक्रम के अंत में सभी के उपायों पर चर्चा की गई एवं एक ड्राफ्ट रेजोल्यूशन तैयार किया गया। कुलपति प्रो.एस.के. सिंह ने सभी प्रतिभागियों से आह्वान किया की वह पूरी लगन से और सकारात्मक विचारों के साथ इस मंथन का हिस्सा बनें। सामने आने वाले जटिल मुद्दों को समझे, शोध करे, उन पर बहस करे और चर्चा के माध्यम से समाधान खोजने का सकारत्मक प्रयास करे।

कुलपति प्रो. एस के सिंह ने अपने संदेश में कहा की युवा मंथन मॉडल युवाओं के लिए आगे आने और वैश्विक मुद्दों पर अपने विचारों को साझा करने का एक अच्छा अवसर है जो वैश्विक नागरिकों के सामने आने वाली समस्याओं को हल करने के लिए एक अच्छी पहल है। युवामंथन का उद्देश्य आत्म-जागरूकता, समावेशिता, सहयोग और नवाचार के सिद्धांतों पर युवाओं के बीच जागरूकता, सॉफ्ट कौशल और सक्रिय भागीदारी पैदा करना है। युवामंथन मॉडल भारत के भावी युवाओं को परिवर्तनकारी सीखने का अनुभव प्रदान करने के लिए डिज़ाइन किया गया एक असाधारण मंच है। इस आयोजन के दौरान युवाओं ने देश के सामरिक, आर्थिक, कूटनीतिक और राजनीतिक मुद्दों पर अपनी राय रखने का अवसर प्राप्त होगा। युवा मंथन मॉडल का मकसद युवाओं को एक मंच देना है। आज दुनिया में भारत के युवाओं की भूमिका लगातार बढ़ रही है और वे वैश्विक स्तर की समस्याओं का समाधान करके योगदान देने की क्षमता रखते हैं, दुनिया की सामाजिक, आर्थिक राजनीतिक समस्याओं से संबंधित मामलों पर ‘युवा मंथन युवा विद्यार्थियो को वैश्विक मंच प्रदान कर रहा है। कार्यक्रम को सफल बनाने में विश्वविद्यालय के डीन प्रो.ए.के. द्विवेदी का विशेष मार्गदर्शन रहा। इस कार्यक्रम में जज एवं जूरी के रूप में डॉ. सीमा अग्रवाल, डॉ. रितेश पाटीदार डॉ. संजू तँवर एवं श्रीमती सीमा मीना उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संयोजन राष्ट्रीय सेवा योजना के समन्वयक श्री मनोज वैष्णव ने किया।