दो तस्कर गिरफ्तार, तस्करी में प्रयुक्त टेंपो व कार जप्त
विनय एक्सप्रेस समाचार, जयपुर/चित्तौड़गढ़। चित्तौड़गढ़ जिले की बेंगू एवं सदर निंबाहेड़ा थाना पुलिस की टीम ने अवैध मादक पदार्थों की तस्करी के विरुद्ध बड़ी कार्रवाई कर एक टेंपो व कार में तस्करी किया जा रहा 1.18 करोड रुपए कीमत का करीब 752 किलो अफीम डोडा चूरा बरामद किया है। इस कार्रवाई में दो तस्करों को भी गिरफ्तार किया गया है।
बेंगू पुलिस ने पकड़ा एक करोड़ रुपए कीमत का 630 किलो डोडा चूरा
एसपी सुधीर जोशी ने बताया कि अवैध मादक पदार्थों की तस्करी के विरुद्ध चलाए जा रहे हैं अभियान के अंतर्गत एएसपी भगवत सिंह हिंगड़ व सीओ अंजली सिंह के सुपरविजन में थाना बेंगू से एसआई हमेर लाल मय टीम द्वारा सेमलिया गांव के पास नाकाबंदी की गई थी। इसी दौरान एक टेंपो सवार ने नाकाबंदी स्थल से थोड़ा पहले अपना टेंपो रोका और भागने लगा।
पुलिस टीम ने घेर कर भाग रहे आरोपी जगदीश चंद्र जाट पुत्र बालू (40) निवासी बन का खेड़ा थाना बडलियास जिला भीलवाड़ा को पकड़ टेंपो की तलाशी में प्लास्टिक के 31 कट्टों से कुल 630 किलो डोडा चूरा जब्त किया। आरोपी को गिरफ्तार कर पूछताछ की जा रही है। जब्त मादक पदार्थ की कीमत करीब 1 करोड़ रुपए है।
सदर निंबाहेड़ा पुलिस ने कार से करीब 122 किलो डोडा चूरा पकड़ा
उधर सदर निंबाहेड़ा थाना पुलिस की टीम ने नीमच चित्तौड़गढ़ हाईवे पर पुलिस नाकाबंदी तोड़कर भाग रहे एक कार सवार तस्कर गणेश लाल पुत्र सुरेश पाटीदार निवासी थाना डबोक जिला उदयपुर को गिरफ्तार कर कार से 18.30 लाख रुपए कीमत का 121 किलो 800 ग्राम अवैध डोडा चूरा जब्त किया है।
एसपी जोशी ने बताया कि एएसपी परबत सिंह व सीओ बद्रीलाल राव के सुपरविजन में एसआई गोकुल डांगी मय टीम द्वारा शनिवार को नीमच चित्तौड़गढ़ हाईवे पर नाकाबंदी की गई थी। इसी दौरान नीमच की ओर से आ रही एक अल्टो कार का चालक नाकाबंदी तोड़कर भागने लगा।
पुलिस ने पीछा किया तो हड़बड़ी में साकरिया गांव के पास कच्चे रास्ते पर पत्थरों से टकराकर आरोपी की कार रुक गई। कार की तलाशी में पीछे वाली सीट एवं डिग्गी में प्लास्टिक के छह कट्टों से 121 किलो 800 ग्राम डोडा चूरा बरामद किया गया। इस पर आरोपी गणेश लाल पाटीदार को एनडीपीएस एक्ट में गिरफ्तार कर पुलिस ने डोडा चूरा मय कार जब्त कर ली।