कम्पुय्टर, डेस्कटाप, लाक तोडने व IMEI NO क्रेक करने वाली साफ्टवेयर डिवाईस सहित 250 से अधिक मोबाईल जब्त
100 से अधिक बदले गये मोबाईल के IMEI NO का रिकार्ड ट्रेस आउट
विनय एक्सप्रेस समाचार, जयपुर। पुलिस उपायुक्त जयपुर (उत्तर) श्रीमती राशि डोगरा डूडी IPS ने बताया कि श्रीमान बीजू जार्ज जोसफ, पुलिस आयुक्त, आयुक्तालय जयपुर द्वारा मोबाईल के लाक अनलाक करने एवं IMEI NO क्रेक करने वालों के खिलाफ विशेष अभियान चलाकर प्रभावी कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया था। जिसके क्रम में पुलिस उपायुक्त जयपुर (उत्तर) द्वारा अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त जयपुर (उत्तर-॥) श्री बजरंग सिंह शेखावत के निर्देशन एवं सहायक पुलिस आयुक्त कोतवाली जयपुर उत्तर श्री अनूप सिंह RPS तथा श्री राजेश कुमार शर्मा पु.नि. थानाधिकारी कोतवाली के नेतृत्व में थाना कोतवाली एवं डीएसटी जयपुर उत्तर की एक संयुक्त टीम का गठन किया गया।
गठित टीम द्वारा रायसर प्लाजा में सतत् निगरानी रखते हुए आसुचना संकलन कर परम्परागत पुलिसिंग एवं आसूचना तंत्र व तकनीकी रूप से प्राप्त जानकारी के आधार पर रायसर प्लाजा में आधा दर्जन से अधिक दुकानदारों के खिलाफ कार्यवाही करते हुए मोबाईल के लाक
अनलाक करने व IEMI NO तोडने वाले दुकानदारों को गिरफ्तार कर कम्प्युटर, डेस्कटाप, साफ्टवेयर डिवाईस सहित 250 से अधिक पुराने मोबाईल जब्त करने में सफलता प्राप्त की है। मुल्जिमानों के कम्प्युटर सिस्टम से 100 अधिक बदले गये मोबाईल के IMEI NO का रिकार्ड ट्रेस आउट किया जा चुका है, IMEI NO का रिकार्ड खंगालने का कार्य किया जा रहा और अधिक डेटा प्राप्त होने की संभावना है। मुल्जिमानों से पूछताछ एवं डेटा विश्लेषण कार्य किया जा रहा है।
दिनांक 30.06.2024 को इन्द्रा बाजार में स्थित रायसर प्लाजा में पुलिस थाना कोतवाली एवं डीएसटी जयपुर उत्तर संयुक्त कार्यवाही करते हुए करीब आधा दर्जन से अधिक दुकानों पर छापेमारी की गई। दुकानों से कम्प्युटर सामग्री डेस्कटाप, साफ्टवेयर डिवाईस इत्यादि बरामद कर कम्प्युटर सिस्टम चैक किये गये तो कम्प्युटर एवं साफ्टवेयर डिवाईस के माध्यम से मोबाईल फोन के लाक तोडने व IMEI नं. क्रेक करने प्रमाण कम्प्युटर सिस्टम में मिले जिस पर थाना द्वारा चार दुकानदारों के खिलाफ अभियोग संख्या 213/2024 धारा 419, 420, 467, 468, 471, 120 बी भा.दं.सं. एवं 66, 66 डी आई टी एक्ट में अभियोग दर्ज कर कार्यवाही की गई।
सभी आरोपियान लगभग एक जैसी ही कार्यप्रणाली को अपनाकर मोबाईल फोन का लोक तोडने व IMEI NO क्रेक करने का कार्य करते हैं। आरोपी अपने कम्प्युटर सिस्टम में UMT TOOL, MTK-2, NEW AMT, UNLOCK TOOL CM-2, BORNIO, ZWX इत्यादि Software/Application install करके रखते है और 20-25 हजार रूपये की कीमत की साफ्टवेयर डिवाईस (एक प्रकार का हार्डवेयर टूल जो UFS, UFI, EASY JTAG) का उपयोग कर करते है। जिस मोबाईल का लाक अनलोक किया जाना होता है या IMEI NO क्रेक करना होता है उस मोबाईल को साफ्टवेयर डिवाईस (UFS, UFI, EASY JTAG) से केबल दवारा कनेक्ट किया जाता है और डिवाईस को कम्प्युटर से कनेक्ट किया जाता है तथा कम्प्युटर में इंस्टाल Software/Application के माध्यम मोबाईल का लाक अनलोक कर दिया जाता है तथा IMEI NO उक्त प्रक्रिया के माध्यम से क्रेक किये जाकर साफ्टवेयर के द्वारा दुसरे मोबाईल के IMEI NO मोबाईल हैंड सेट में इंस्टाल कर दिये जाते है। आरोपीगणों द्वारा पुराने की पैड या स्मार्ट फोन जो डैड हो चुके होते है उनके IMEI NO Software के माध्यम से दुसरे मोबाईल हैंडसेट में रन करवा दिये जाते है। आरोपीगणों द्वारा जयपुर में मानसरोवर, मालवीय नगर, जगतपुरा, चार दरवाजा, खातीवाडा, झोटवाडा, राजापार्क आदि स्थानों के ग्राहकों के मोबाईलों में लाक अनलाक व IEMI NO क्रेक का किया जाता है, जयपुर शहर के अलावा ग्रामीण क्षेत्र के आसपास के इलाका चाकसू, शिवदासपुरा, मनोहरपुरा, चौमू, रींगस आदि स्थानों के भी ग्राहक बना कर यह कार्य किया जा रहा है।
गिरफ्तार अभियुक्त
1. अतुल गुप्ता पुत्र स्व. विजय कुमार गुप्ता उम्र 36 साल जाति महाजन निवासी म.न. 190 सुर्यनगर गोपालपुरा थाना महेशनगर जयपुर हाल दुकान नं. बी-96, रायसर प्लाजा, इन्द्रा बाजार जयपुर.
2. लोकेश गर्ग उर्फ लालू पुत्र श्री गोपाल लाल गर्ग उम्र 30 साल जाति महाजन निवासी प्लानट नं 5 महावीर कॉलोनी विस्तारर करतारपुरा थाना महेश नगर जयपुर हाल 65 मोनिका बिहार मांगीयावास मानसरोवर थाना मानसरोवर जयपुर हाल दुकान नं. बी-85, रायसर प्लाजा, इन्द्रा बाजार जयपुर.
3. गौतम सैनी उर्फ गोलू पुत्र स्व. श्री लालचंद सैनी जाति सैनी उम्र 38 साल निवासी म.न.202 रविन्द्र नगर जगतपुरा थाना प्रतापनगर जयपुर हाल दुकान नं. बी-36 ए, रायसर प्लाजा, इन्द्रा बाजार जयपुर.
4. महेश मुरजानी पुत्र स्व. श्री हेमन्त दास जाति सिंधी उम्र 53 साल निवासी म.नं. 163/307 सेक्टर 16 प्रताप नगर थाना प्रताप नगर जयपुर हाल दुकान नं. एस-63, रायसर प्लाजा, इन्द्रा बाजार जयपुर.
पुलिस टीम के सदस्य
1. श्री राजेश कुमार पु.नि. थानाधिकारी
2. श्री ताराचंद स.इ.नि.
3. श्री जगदीश हैड कानि. 2163
4. श्री सोनू सिंह कानि. 7840
5. श्री जयसिंह हैड कानि. 1183 डीएसटी जयपुर उत्तर 6. श्री सुरजीत कानि. 12590 डीएसटी जयपुर उत्तर
7. श्री नवीन राणा कानि. 11296 डीएसटी जयपुर उत्तर (विशेष तकनीकी सहयोग)
नोट- कार्यवाही में श्री जगदीश हैड कानि. 2163 एवं श्री सोनू सिंह कानि. 7840 की विशेष भूमिका रही।