विनय एक्सप्रेस समाचार, जयपुर। खबर हमारी विश्वास आपका। चिकित्सा शिक्षा विभाग की प्रमुख शासन सचिव श्रीमती गायत्री राठौड़ ने कहा कि प्रदेश में चिकित्सा शिक्षा के उन्नयन की दृष्टि से नवीन मेडिकल कॉलेजों, सम्बद्ध अस्पतालों, नर्सिंग कॉलेजों एवं अन्य संस्थानों के काम को मिशन मोड में पूरा किया जाए और निर्माण में गुणवत्ता का पूरा ध्यान रखा जाए। उन्होंने कहा कि नए मेडिकल कॉलेजों में शैक्षणिक सत्र शुरू करने के लिए आवश्यक मापदण्ड पूरा किया जाना सुनिश्चित करें, ताकि युवाओं को चिकित्सा के क्षेत्र में अध्ययन के अधिक अवसर उपलब्ध हो सकें।
श्रीमती राठौड़ शनिवार को चिकित्सा शिक्षा निदेशालय में चिकित्सा शिक्षा विभाग की समीक्षा बैठक को सम्बोधित कर रही थीं। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार के संकल्प के अनुसार प्रदेश में चिकित्सा शिक्षा का विस्तार, अनुसंधान एवं गुणवत्ता सुधार के लिए प्रभावी कार्ययोजना के साथ काम किया जाए। चिकित्सा शिक्षा से जुड़ी केन्द्र प्रवर्तित एवं राज्य द्वारा संचालित योजनाओं का बेहतर क्रियान्वयन एवं नियमित मॉनिटरिंग सुनिश्चित हो।
प्रमुख शासन सचिव ने कहा कि चिकित्सा शिक्षा में गुणवत्ता सुधार से आमजन को बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं सुलभ होंगी। इसे देखते हुए चिकित्सा शिक्षा में रिसर्च को और मजबूत किया जाए। उन्होंने कहा कि मेडिकल कॉलेजों से सम्बद्ध अस्पतालों में जांच, दवा एवं उपचार की समुचित व्यवस्थाओं के साथ ही चिकित्सकों की भी उपलब्धता सुनिश्चित की जाए।
मारवाड़ मेडिकल यूनिवर्सिटी एवं आयुष्मान टॉवर का काम जल्द पूरा करें
श्रीमती राठौड़ ने जोधपुर में स्थापित की जा रही मारवाड़ मेडिकल यूनिवर्सिटी, सवाई मानसिंह अस्पताल में निर्माणाधीन आयुष्मान टॉवर एवं आरयूएचएस अस्पताल में सुपर स्पेशियलिटी सुविधाओं के विस्तार के काम को गति देने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि इन संस्थानों का काम जल्द पूरा होने से लोगों को विश्वस्तरीय चिकित्सा सुविधाएं उपलब्ध हो सकेंगी और मेडिकल ट्यूरिज्म को भी बढ़ावा मिलेगा।
बजट घोषणाओं को दें गति
प्रमुख शासन सचिव ने चिकित्सा शिक्षा से संबंधित समस्त बजट घोषणाओं को टाइमलाइन के अनुरूप पूरा करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि प्रदेश में जल्द आयोजित होने वाली राइजिंग राजस्थान सम्मिट के लिए निवेश के निर्धारित लक्ष्यों को हासिल करने के लिए प्रतिबद्धता से प्रयास सुनिश्चित करें। इसके लिए नीतिगत निर्णयों एवं अन्य गतिविधियों पर शीघ्र कार्यवाही की जाए।
सुरक्षा व्यवस्था के हों आवश्यक प्रबंध
श्रीमती राठौड़ ने मेडिकल कॉलेजों एवं सम्बद्ध अस्पतालों में चिकित्सकों एवं स्वास्थ्य कर्मियों की सुरक्षा के लिए आवश्यक प्रबंध सुनिश्चित किए जाएं। चिकित्सा संस्थानों में इमरजेंसी एवं भीड़भाड़ वाले स्थानों पर 24 घंटे सुरक्षा गार्ड मौजूद रहें। संदिग्ध व्यक्तियों पर विशेष नजर रखी जाए। चिकित्सा संस्थानों में नियंत्रण अधिकारियों द्वारा सुरक्षा व्यवस्थाओं का औचक निरीक्षण किया जाए। सीसीटीवी फुटेज एवं सीसीटीवी स्क्रीन की नियमित मॉनिटरिंग हो।
बैठक में चिकित्सा शिक्षा आयुक्त श्री इकबाल खान ने विभागीय की योजनाओं, कार्यक्रमों एवं अन्य गतिविधियों के बारे में विस्तार से जानकारी दी। इस अवसर पर अतिरिक्त निदेशक अस्पताल प्रशासन श्रीमती संजू शर्मा, अतिरिक्त निदेशक प्रशासन श्रीमती रेणु खंडेलवाल, वित्त सलाहकार श्री मनोज जैन, अतिरिक्त निदेशक एकेडमिक डॉ. रश्मि गुप्ता, उप निदेशक श्री खेमाराम यादव, उपनिदेशक अस्पताल प्रशासन डॉ. वंदना शर्मा सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।