विनय एक्सप्रेस समाचार, जयपुर। खबर हमारी विश्वास आपका। स्वायत्त शासन विभाग में शुक्रवार को नव-पदस्थापित निदेशक एवं विशिष्ट सचिव श्री कुमार पाल गौतम ने पदभार ग्रहण किया। इस अवसर पर निवृत्तमान निदेशक श्री सुरेश कुमार ओला को पुष्प गुच्छ भेंट कर विदाई दी । इस अवसर पर निदेशालय स्थानीय निकाय विभाग के अधिकारी एवं कर्मचारी भी उपस्थित थे।
नवपदस्थापित निदेशक श्री कुमार पाल गौतम ने कहा कि विभाग के कार्य चुनौती पूर्ण है। पूर्ण निष्ठा एवं लगन तथा कार्यो में पूर्ण पारदर्शिता रखते हुए सभी कार्यो को टीम भावना से सभी को साथ लेकर सम्पादित करेंगे। उन्होंने कहा कि राजस्थान हमारी कर्मभूमि है हम सम्पूर्ण प्रदेश में सफाई व्यवस्था में व्यापक सुधार करेंगे। उन्होनें अधिकारियों एवं कर्मचारियों से कहा कि राज्य की विभागीय योजनाओं को सकारात्मक रूप से पूर्ण संवेदनशीलता, पारदर्शिता के साथ पूर्ण करें तथा जनकार्यो को त्वरित गति से जन आकांक्षाओं के अनुरूप निस्तारित करते हुए आमजन को अधिक से अधिक लाभ पहुंचायें।
श्री गौतम वर्ष 2009 बैच के भारतीय प्रशासनिक सेवा के अधिकारी है। श्री गौतम ने आयुक्त, कौशल रोजगार और उद्यमिता विभाग, आयुक्त राजस्थान आवासन मण्डल, आयुक्त आबकारी विभाग, परियोजना निदेशक आरयूआईडीपी, कलेक्टर बीकानेर, नागौर, पाली, धौलपुर के रूप में सफलतम कार्य किया है।