मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा मंगलवार को कुसुम योजना के तहत जोधपुर डिस्कॉम के 387 सौर ऊर्जा संयंत्रों का करेंगे शिलान्यास

विनय एक्सप्रेस समाचार, जोधपुर।  मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा मंगलवार 17 सितंबर को जोधपुर डिस्कॉम के 387 सौर ऊर्जा संयंत्रों (पीएम कुसुम-सी) शिलान्यास करेंगे साथ ही इस अवसर पर वे 33/11 केवी के 7 सब स्टेशनों का लोकार्पण भी करेंगे। माननीय मुख्यमंत्री इन कार्यक्रमों में सुबह 11.00 बजे जयपुर के बिडला ऑडिटोरियम से सीधे वर्चुअल जुडेंगे। जोधपुर में यह समारोह मेडिकल कॉलेज ऑडिटोरियम में होगा जिसमें हित धारकों के साथ-साथ जन प्रतिनिधि भी उपस्थित रहेंगे।
राजस्थान सरकार द्वारा प्रधानमंत्री किसान ऊर्जा सुरक्षा एवं उत्थान महाभियान (कुसुम) योजना शुरू की गई है, जिसका उद्देश्य किसानों की आय बढाना और किसानों को सस्ती और सुलभ बिजली प्रदान करना है। जोधपुर डिस्कॉम कार्य क्षेत्र में कुल 387 सौर ऊर्जा संयंत्रों का मंगलवार को शिलान्यास किया जायेगा। इनकी क्षमता कुल 1014.26 मेगावाट होगी।
जोधपुर डिस्कॉम कार्य क्षेत्र में इस योजना के तहत 1132 ऊर्जा संयंत्रों के लिए कार्यादेश जारी कर दिये गये है। इनकी कार्य क्षमता कुल 2980 मेगावाट है। इसके तहत 155855 कृषि पंप लगाये जाने प्रस्तावित है।