नगरीय विकास और चिकित्सा विभाग के प्रमुख शासन सचिव से मिले विधायक जेठानंद व्यास

विनय एक्सप्रेस समाचार जयपुर।बीकानेर (पश्चिम) विधायक जेठानंद व्यास ने गुरुवार को जयपुर में नगरीय विकास और आवासन विभाग के प्रमुख शासन सचिव  वैभव गालरिया से मुलाकात की। उन्होंने बीकानेर में राजकीय आयुर्वेद, योग और प्राकृतिक चिकित्सा एकीकृत महाविद्यालय के लिए भूमि आवंटन की कार्यवाही अतिशीघ्र करने के संबंध में चर्चा की। साथ ही शहरी क्षेत्र में करवाए जा रहे विभिन्न विकास कार्यों के संबंध में बातचीत भी की। विधायक व्यास ने चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग की प्रमुख शासन सचिव श्रीमती गायत्री राठौड़ से मुलाकात करते हुए चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग में संविदा पर नियुक्त कार्मिकों को राजस्थान कांट्रेक्चुअल हायरिंग टू सिविल पोस्ट रूल्स 2022 के तहत स्क्रीनिंग पूर्ण करते हुए नियुक्ति पत्र प्रदान करने की पैरवी की। इस दौरान अखिल राजस्थान राज्य संयुक्त कर्मचारी महासंघ एकीकृत के प्रदेश वरिष्ठ उपाध्यक्ष भवर पुरोहित, हेमंत काटेला सहित अन्य प्रतिनिधि साथ रहे।