डीआईजी इंटेलिजेंस विकास शर्मा रहे मैन ऑफ द मैच, नाबाद ,89 रन बनाएं
एसएसबी के बॉलर सुरेश मीणा ने झटके तीन विकेट, कीपर सुरेश सैनी ने लपके दो विकेट
विनय एक्सप्रेस समाचार, जयपुर। राजस्थान पुलिस अकादमी जयपुर में शनिवार सुबह सीआईडी इंटेलिजेंस एवं एसएसबी के बीच एक मैत्री क्रिकेट मैच खेला गया। पहले खेलते हुए एसएसबी टीम ने 20 ओवर में 154 रन बनाए वहीं जवाब में इंटेलिजेंस टीम 19.5 ओवर में 133 रन बनाकर आउट हो गई। डीआईजी एसएसबी श्री विकास शर्मा मैन ऑफ़ द मैच रहे जिन्होंने मैच में 89 रन की नाबाद पारी खेली।
महानिदेशक पुलिस श्री संजय अग्रवाल ने बताया कि शनिवार प्रातः सुबह 8:00 बजे राजस्थान पुलिस अकादमी के ग्राउंड में सीआईडी इंटेलिजेंस एवं एसएसबी के बीच एक मैत्री क्रिकेट मैच खेला गया। एसएसबी ने टॉस जीत कर पहले बैटिंग चुनी और कुल 154 बनाए। जिनमें डीआईजी विकास शर्मा द्वारा 133 रन बनाए गए।
इस दौरान बॉलर कांस्टेबल सुरेश मीणा द्वारा तीन विकेट लिए और विकेटकीपर सुरेश सैनी द्वारा विकेट के पीछे शानदार कीपिंग करते हुए दो लाजवाब विकेट लिए। मैच में डीआईजी राजीव प्रचार मैन ऑफ़ द मैच घोषित किए गए। दूसरी पारी में इंटेलिजेंस की टीम 19.3 ओवर में 133 रन पर ढेर हो गई।
इस दौरान बॉलर कांस्टेबल सुरेश मीणा द्वारा तीन विकेट लिए और विकेटकीपर सुरेश सैनी द्वारा विकेट के पीछे शानदार कीपिंग करते हुए दो लाजवाब विकेट लिए। *मैच में डीआईजी विकास शर्मा मैन ऑफ़ द मैच घोषित किए गए।* दूसरी पारी में इंटेलिजेंस की टीम 19.3 ओवर में 133 रन पर ढेर हो गई।
डीजी श्री अग्रवाल ने बताया कि डीआईजी इंटेलिजेंस श्री राजीव एवं डीआईजी एसएसबी श्री विकास शर्मा के नेतृत्व में शनिवार को राजस्थान पुलिस अकादमी में एक मैत्री 20-20 क्रिकेट मैच आयोजित किया गया था। जिसमें एसएसबी की टीम 21 रन से विजय रही। इस दौरान ग्राउंड में मौजूद एसपी शांतनु कुमार व रतन सिंह, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महेंद्र भगत, नरेश मीणा, राकेश बैरवा, शालिनी सहित अनेक पुलिसकर्मियों ने मैच का लुत्फ उठाया।