विनय एक्सप्रेस समाचार, जयपुर. फोन टैपिंग मुद्दा पुराना एक सवाल पर मंत्री किरोड़ी ने कहा कि परेशानी नगर निगम को बांटने से हुई थी. एक शहर में एक महापौर से काम चल सकता है, लेकिन राजनीतिक फायदा और लाभ देने के लिए ही दो किए गए. इससे अव्यवस्था हो गई. फोन टैपिंग पर किरोड़ी बोले कि बात और मुद्दा पुराना पड़ गया है. आप लोग बिना कारण कुरेद रहे हैं. इस पर कुछ कह नहीं सकता.
धारीवाल के सपने में पेपर लीक
मीणा ने कहा कि शांति धारीवाल ने सपना में देखा होगा कि कोई पेपर लीक हो गया व बयान दे दिया. असल में हमारी सरकार में कोई पेपर लीक नहीं हुआ. पेपर लीक हुआ तो कांग्रेस और धारीवाल सड़कों पर क्यों नहीं उतर रहे. वे आंदोलन करें. जनता और मीडिया को बताएं. कांग्रेस शासन में 18 में से 17 पेपर लीक हो गए. भाजपा सरकार ने आते ही जांच की. देश के इतिहास में पहली बार 50 थानेदार जेल में हैं. बाकी कई भागे-भागे फिर रहे हैं. नरेश मीणा मामले पर किरोड़ी ने कहा कि उसके पिताजी मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा से मिल चुके. मुख्यमंत्री ने उन्हें कोई भरोसा दिया होगा. कानून की पकड़ में आ गए तो अदालत ही उन्हें छोड़ेगी.
मिला किसानों का प्रतिनिधिमंडल:
भारतीय किसान संघ के कोटा जिला मंत्री रूपनारायण यादव ने बताया कि उनके प्रतिनिधिमंडल ने सर्किट हाउस में मंत्री किरोड़ी से मुलाकात की. इसमें खरीफ 2024 की अतिवृष्टि से नष्ट हुई फसलों का आपदा आदान अनुदान व फसल बीमा योजना का मुआवजा दिलाने, गेहूं की फसल में स्टॉक लिमिट को खत्म करने की मांग की. एफसीआई के न्यूनतम समर्थन मूल्य खरीद केन्द्र पर गेहूं गुणवत्ता मामले शिथिलता की मांग की. जिला अध्यक्ष जगदीश शर्मा कलमंडा व संभाग अध्यक्ष गिरिराज चौधरी मौजूद थे.