राजस्थान मुस्लिम वक्फ बोर्ड द्वारा कमेटियों का गठन नियमानुसार – वक्फ मंत्री

विनय एक्सप्रेस समाचार,जयपुर। वक्फ मंत्री श्री शाले मोहम्मद ने सोमवार को विधानसभा में कहा कि प्रदेश में राजस्थान मुस्लिम वक्फ बोर्ड द्वारा कमेटियों का गठन नियमानुसार किया गया है। उन्होंने आश्वस्त किया कि यदि कमेटियों का गठन गलत करने के संबंध में कोई शिकायत प्राप्त होती है तो उसकी विभागीय जांच करवा ली जाएगी।

श्री मोहम्मद प्रश्नकाल में विधायकों द्वारा इस संबंध में पूछे गये पूरक प्रश्नों का जवाब दे रहे थे। उन्होंने कहा कि बोर्ड अपने आप में सक्षम है तथा बोर्ड की स्वीकृति के माध्यम से ही समितियों का गठन किया जाता है।
इससे पहले विधायक श्रीमती सफिया जुबेर के मूल प्रश्न के लिखित जवाब में वक्फमंत्री ने बताया कि  राजस्थान मुस्लिम वक्फ बोर्ड द्वारा जनवरी 2020 से जनवरी 2021 के मध्य बोर्ड की स्वीकृति से वक्फ सम्पत्तियों के किराये एवं विकास से संबंधित प्रकरणों से निस्तारण हेतु बोर्ड सदस्यों की किराया व विकास समिति, वक्फ जायदादों की कमेटियां गठन हेतु प्राप्त प्रस्तावों की समीक्षा हेतु बोर्ड सदस्यों की समिति, विकास समिति मुस्लिम मुसाफिरखाना, एम.डी.रोड, जयपुर, वक्फ कमेटी मस्जिद देशवालियान, डीडवाना, जिला नागौर तथा वक्फ कमेटी हाजिब शकरबार साहब नरहड जिला झुन्झुनुं का गठन किया गया है।
उन्होंने बताया कि बोर्ड द्वारा इन गठित कमेटियों में से किसी कमेटी का गठन बोर्ड की बिना स्वीकृति के नहीं किया गया है। इन कमेटियों का गठन राजस्थान वक्फ बोर्ड द्वारा पारित प्रस्तावों के अनुसरण में किया गया है।