आरोपियों के आवास एवं अन्य ठिकानों की तलाशी जारी
विनय एक्सप्रेस समाचार, जयपुर। भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो मुख्यालय के निर्देश पर कोटा इकाई द्वारा आज सोमवार को भवानीमण्डी झालावाड़ में कार्यवाही करते हुये पुष्पेन्द्र बैरवा वाणिज्यिक सहायक सहित परिवादी से 5500 रूपये रिश्वत राशि लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है।
भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो महानिदेशक श्री भगवान लाल सोनी ने बताया कि एसीबी की कोटा देहात इकाई को परिवादी द्वारा शिकायत दी गई कि उसके कटे हुए विद्युत कनेक्शन को पुनः चालू करवाने की एवज में पुष्पेन्द्र बैरवा वाणिज्यिक सहायक द्वितीय द्वारा 5 हजार रूपये तथा संदीप गुप्ता तकनीकी सहायक द्वितीय द्वारा 2 हजार रूपये उनके दलाल ओमप्रकाश वैष्णव (प्राईवेट व्यक्ति) के माध्यम से रिश्वत राशि मांग कर परेशान किया जा रहा है।
जिस पर एसीबी कोटा देहात इकाई के अतिरिक्त अधीक्षक श्रीमती प्रेरणा शेखावत के नेतृत्व में शिकायत का सत्यापन कि जाकर आज पुलिस निरिक्षक वासुदेव एवं उनकी टीम द्वारा ट्रेप कार्यवाही करते हुए दलाल ओमप्रकाश वैष्णव पुत्र श्री राधेश्याम निवासी भैंसोदा दरवाजे के पास पचपहाड़, जिला झालावाड (प्राइवेट व्यक्ति) को परिवादी से 5 हजार रूपये की रिष्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया गया है। पुष्पेन्द्र बैरवा पुत्र श्री हीरालाल निवासी मकान नं. 34 श्यामनगर प्रथम, रामपुर रोड़, सांगानेर जयपुर हाल वाणिज्यिक सहायक द्वितीय, कार्यालय सहायक अभियन्ता, जे.वी.एन.एल. भवानीमण्डी, जिला झालावाड को भी प्रकरण में गिरफ्तार किया गया है।
एसीबी के अतिरिक्ति महानिदेशक दिनेश एमएन के निर्देशन में आरोपी के आवास एवं अन्य ठिकानों की एसीबी टीमों द्वारा तलाशी जारी है। एसीबी द्वारा मामले में भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के अन्तर्गत प्रकरण दर्ज कर अग्रिम अनुसंधान किया जावेगा।