विनय एक्सप्रेस समाचार, जयपुर। बूंदी जिले की रेंज हिंडोली में गुरुवार को नवाचार करते हुए कैम्प लगाकर फील्ड में कार्यरत वन कार्मिकों की समस्याएं सुनी गईं। मौके पर मौजूद रेंज ऑफिसर ने महिला कार्मिकों को जल्द समस्या समाधान के लिए आश्वस्त भी किया। रेंज ऑफिसर श्री दीपक जासू की मौजूदगी में वन कार्मिकों की समस्याओं की जानकारी लेने के लिए गुरुवार को चतरगंज पौधशाला में कैंप आयोजित किया गया। इस दौरान उमर पंगारा, नाका डाटून्डा, नाका बसौली, नाका खीला, नाका हिंडोली, गोठड़ा-दबलाना नाका और थाणा नाका प्रभारी ने बिजली, पानी, भवन मरम्मत, हथियारों और स्टाफ की नियुक्ति की मांग की। इस अवसर पर महिला कार्मिकों ने प्रत्येक नाका भवन में अलग से महिला शौचालय बनाने की मांग रखी। इस पर आरओ श्री जासू ने जल्द ही इन समस्याओं पर उचित कार्रवाई करने का आश्वासन दिया। उल्लेखनीय है कि वन विभाग द्वारा कैंप लगाकर कार्मिकों की समस्याओं का समाधान किया जा रहा है।