मुख्यमंत्री ने दी प्रस्ताव को मंजूरी : पंचायती राज विभाग में अति. विकास अधिकारी के 385, ब्लॉक विकास अधिकारी के 55 नवीन पद सृजित होंगे

File Photo
विनय एक्सप्रेस समाचार, जयपुर। मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत ने पंचायती राज विभाग में अतिरिक्त विकास अधिकारी के 385, सहायक विकास अधिकारी के 32 एवं ब्लॉक विकास अधिकारी के 55 नवीन पदों के सृजन को मंजूरी दी है। इन पदों के सृजन से ग्राम विकास अधिकारियों को पदोन्नति के बेहतर अवसर मिलेंगे एवं साथ ही, पंचायत स्तर तक के कार्यों के सुचारू संचालन में मदद मिलेगी।
प्रदूषण नियंत्रण मण्डल में नवीन पद सृजित
मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत ने राजस्थान राज्य प्रदूषण नियंत्रण मण्डल तथा स्टेट लेवल एन्वायरमेंट इम्पेक्ट एसेसमेंट ऑथोरिटी एवं स्टेट एक्सपर्ट एप्रेजल कमेटी में नवीन पदों के सृजन के प्रस्तावों को मंजूरी दी है। प्रस्ताव के अनुसार राजस्थान राज्य प्रदूषण नियंत्रण मण्डल में एडिशनल चीफ एन्वायरमेंटल इंजीनियर के 3 नए पद सृजित होंगे जबकि सीनियर एन्वायरमेंटल इंजीनियर के स्वीकृत 24 पदों में से 3 पद कम किए जाएंगे। साथ ही, असिस्टेंट एन्वायरमेंटल इंजीनियर के 6, सीनियर सांइटिफिक ऑफिसर के 8, सांइटिफिक ऑफिसर के 15, जूनियर सांइटिफिक ऑफिसर के 9 तथा सहायक लेखाधिकारी-द्वितीय के 2 नए पद सृजित होंगेे। इसी प्रकार स्टेट लेवल एन्वायरमेंट इम्पेक्ट एसेसमेंट ऑथोरिटी एवं स्टेट एक्सपर्ट एप्रेजल कमेटी में विभिन्न स्तर पर कुल 18 नए पद सृजित होंगे।