प्रशासन गांवों व शहरों के संग अभियान के दौरान सेवा कार्य में बनाएं कीर्तिमान : सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता राज्यमंत्री राजेन्द्र सिंह यादव

Demo Image
विनय एक्सप्रेस समाचार, जयपुर।  सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता राज्य मंत्री श्री राजेन्द्र सिंह यादव बुधवार को सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग, विशेष योग्यजन विभाग, बाल अधिकारिता विभाग और अनुजा निगम के अधिकारियों के साथ वीडियो क्रॉन्फ्रेन्स कर जिला स्तर पर प्रशासन गांवों एवं शहरों के संग अभियान की तैयारियों की समीक्षा की।
राज्य मंत्री श्री राजेन्द्र सिंह यादव ने अभियान को एक अच्छा अवसर बताते हुए सभी से मानव सेवा के लिए श्रेष्ठ कार्य का कीर्तिमान बनाने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि, विभाग के अधिकारी अभियान के दौरान, बच्चों से लेकर बुजुर्गों तक सभी जरूरतमंदों की सेवा का कार्य जिम्मेदारी से करते हुए उन्हें योजनाओं से लाभान्वित करने का कार्य करें।
बैठक में विभाग के सचिव डॉ. समित शर्मा ने कहा कि सभी अधिकारी पूर्ण तैयारी के साथ शिविर में उपस्थित हों। उन्हें योजनाओं की पात्रता, लंबित प्रकरणों को दुरूस्त करने, नए आवेदन कराने और शिविर में कराए जाने वाले विभिन्न कार्यों की पूरी जानकारी होनी चाहिए।
डॉ. शर्मा ने शिविर के दौरान दिव्यांगजन के लिए जनसहयोग से सहायक अंग व उपकरण उपलब्ध कराने के निर्देश भी दिए। डॉ. शर्मा ने शिविर के दौरान बाल अधिकारिता विभाग को मुख्यमंत्री कोरोना सहायता योजना और अनुजा निगम को इंदिरा गांधी क्रेडिट कार्ड योजना के लिए प्रतिबद्धता से कार्य करने पर जोर दिया।
निदेशक श्री ओ.पी. बुनकर ने कहा कि शिविर में विभाग का प्रतिनिधि प्रत्येक समय उपलब्ध रहे, यह सुनिश्चित किया जाए। उन्होंने सभी को समय पर शिविर में उपस्थित होने के निर्देश दिए।
वीडियो क्रॉन्फ्रेन्स में आयुक्त, विशेष योग्यजन श्री गजानन्द शर्मा, प्रबंध निदेशक अनुजा निगम शैली कृषनानी सहित सभी योजना प्रभारी और जिला स्तर पर जिला अधिकारी, सामाजिक सुरक्षा अधिकारी और छात्रावास अधीक्षक उपस्थित थे।